Karwa chauth,करवा चौथ के अवसर पर मात्र ₹10 खर्च कर पाएं कोरियन ग्लोइंग स्किन फॉलो करें टिप्स  

Priyanka Singh
Makeup tips

नई दिल्ली – कुछ ही दिनों में करवा चौथ का पर्व आने वाला है। यह पर्व सुहागन स्त्रियों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन महिलाएं अच्छे से सजती सावरती है, एवं दिनभर व्रत रखती हैं। ऐसे में खूबसूरत झील और फोटो शूट के लिए महिलाएं अपने चेहरे का खास ध्यान रखने लगी है। अगर आपको पार्लर का महंगा फेशियल करवाने की इच्छा नहीं है या फिर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप मात्र ₹10 खर्च करके अपने स्किन को नेचुरल ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकती हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

आज हम आपके लिए अमरूद का एक स्पेशल फेस पैक लेकर आए हैं, जिससे आपकी त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आएगी और आप करवा चौथ वाले दिन और भी ज्यादा खूबसूरत और जवान नजर आएंगी। आइए जानते हैं अमरूद के face pack को बनाने का तरीका

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

 

बारीक कटे हुए अमरूद

दो चम्मच शहद

 

कैसे बनाएं फेस पैक

 

सबसे पहले तो अमरूद काट लें अब इसमें शहद मिलाएं फिर दोनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद अपने साथ चेहरे पर इसे अच्छे से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, बाद में कॉटन की सहायता से अच्छे से चेहरे को साफ करलें, हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगाते रहें। करवा चौथ के आते तक निखार आ जाएगी और व्रत वाले दिन तक आप और भी ज्यादा खूबसूरत और जवान नजर आएगी।

 

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।