जयपुर: भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसे देखते हुए सरकार राज्य में ‘ओपन जिम’ के निर्माण को लेकर ठोस पहल करती नजर आ रही है. राजस्थान की पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ‘ओपन जिम’ स्थापित किये जायेंगे।
विधानसभा में मिली जानकारी
राजस्थान के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधानसभा में इस संबंध में जानकारी दी है. मंत्री राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है.उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप खेल सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।
बजट में खेलों के लिए प्रावधान
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, ‘राज्य में खेल संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में प्रावधान किया गया है और पांच हजार से अधिक आबादी वाली 3,500 ग्राम पंचायतों में ‘ओपन जिम’ स्थापित किए जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल एवं युवा मामलात विभाग तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा स्टेडियम निर्माण की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं।