जयपुर : राजस्थान में आईफा के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है कि इस बार कार्यक्रम में बड़े कलाकारों ने दूरी बनाए रखी. विपक्ष ने IIFA में शामिल होने वाले बॉलीवुड सितारों को ‘दोयम दर्जे का’ बताया और इस आयोजन को पैसे की बर्बादी करार दिया.

विपक्ष ने क्या कहा?

विपक्ष का कहना है, ”भजनलाल शर्मा सरकार के पास खाटूश्याम और जयपुर के आराध्य गोविंद देव के लिए घोषित 100 करोड़ रुपये नहीं हैं, लेकिन आईफा के आयोजन पर उतनी ही रकम खर्च करने के लिए बुलेट ट्रेन की तरह फाइल दौड़ाई गई.” वहीं, खुद सीएम भजनलाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पर्यटन की दृष्टि से बड़ा और सफल कार्यक्रम बताया.

सरकार पर लगाया आरोप

इससे पहले विधानसभा के अंदर और बाहर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईफा को लेकर सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इसमें शाहरुख खान के अलावा कोई बड़ा फिल्म कलाकार नहीं आया. इसी बीच जब किसी ने माधुरी दीक्षित के बारे में बात की तो जूली ने बेबाकी से माधुरी दीक्षित को ‘दोयम दर्जे’ की स्टार बताया और कहा कि उनका समय बीत चुका है. बहरहाल, आईफा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है, लेकिन यह समझना होगा कि इतना भव्य आयोजन राजस्थान जैसे पर्यटन स्थल आधारित स्थानों के लिए फायदेमंद है।