जयपुर: विधानसभा में विनियोग एवं वित्त विधेयक पर बहस के दौरान आज बुधवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. बजट बहस पर अपने जवाब के दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. शुरुआत में ही सीएम शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर तंज कसा. इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बजट बहस भाषण में सरकार को कई मुद्दों पर घेरा.
अलवर से ज्यादा भरतपुर प्यारा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अधूरी तैयारी के साथ अपनी बात रख रहा है, अब जनता ने उनके लिए मन बना लिया है. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि ये गलियां, ये चौबारा यहाँ आना न दोबारा . उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आजकल अलवर से ज्यादा भरतपुर से लगाव हो गया है, वह हर बात में भरतपुर का नाम लेते हैं, अब मुझे नहीं पता कि यह उनका भरतपुर से लगाव है या मुझसे या मेरे बंशी लोगों से भी उनका लगाव हो गया है.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण
सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण कराया था, हमने इसका उद्घाटन किया, लेकिन विपक्ष ने इसका बहिष्कार कर दिया. क्या विपक्ष द्वारा बहिष्कार किया जाना सही है? उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता देखती है कि किसने काम किया है. विपक्ष को सिर्फ आंकड़ों की चिंता है. सीएम ने दावा किया कि हमारा कोई भी काम ऐसा नहीं होगा कि किसी को हमारे काम पर उंगली उठाने की ताकत मिले. हम जिस संकल्प के साथ सदन में आए हैं, उसे पूरा करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।