मुंबई: नागपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई. पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में फहीम खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. मकान फहीम की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है. मकान 86.48 वर्ग मीटर में बना है. वहीं आरोपी फहीम की मोमिनपुरा इलाके में बुर्के की दुकान है. नागपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड फहीम खान के खिलाफ 21 मार्च को नोटिस जारी किया गया था. बीएमसी ने 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को गिराने को कहा था. अवैध निर्माण नहीं गिराने पर आज नगर पालिका ने कार्रवाई की है. आपको बता दें कि नागपुर हिंसा मामले में अब तक 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 21 नाबालिग भी शामिल हैं. आरोपियों में से 21 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि बच्चे पुलिस हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की पार्टी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस ने कर दिया खेला, अब क्या होगा फैसला!