भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया. इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने राज्य पर बढ़ते कर्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने सिर पर काली गठरी रखकर विरोध जताया और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश किया है. इस बजट में सरकार सभी वर्गों को संतुष्ट करने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर बजट पेश होने से पहले कांग्रेस विधायकों ने लगातार तीसरे दिन विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
कर्ज में डूबती जा रही
कांग्रेस विधायक सिर पर काली गठरी बांधकर विधानसभा पहुंचे. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था कि सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार लगातार कर्ज में डूबती जा रही है. मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति पर ₹50,000 से ज्यादा का कर्ज है. मध्य प्रदेश सरकार जितना बजट पेश कर रही है, उतना ही कर्ज मध्य प्रदेश की जनता पर हो चुका है, इसलिए कांग्रेस विधायकों ने सिर पर काली पोटली रखकर लोगों को यह एहसास कराया कि सरकार लगातार उन पर कर्ज बढ़ा रही है।
नियमानुसार कर्ज ले रही
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया के अनुसार, मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा के बाहर किए जा रहे ड्रामे से भली-भांति परिचित है। मध्य प्रदेश सरकार नियमानुसार कर्ज ले रही है, जिसे चुकाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
ये भी पढ़ें: आगरा: ISBT परिसर में खड़ी वाहन धू-धू होकर जली, मची अफरा-तफरी, लोगों की कांपी रूह