“डर है कही आत्महत्या ना कर लूं”, IPL ऑक्शन में ना बिकने पर डिप्रेशन में गया दिग्गज गेंदबाज!

Adib Khan
images 150 ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन IPL Mini Auction खत्म हो चुका है। ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ों की बारिश हुई। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो मायूस रह गए क्योंकि उनको कोई खरीदार नहीं मिला। हैरानी तब हुई जब संदीप शर्मा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज को भी ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। अब संदीप शर्मा ने अपना दर्द बयां करा है और काफी निराशा जताई है।

Advertisement

दुख में है संदीप शर्मा

आईपीएल मिनी ऑक्शन IPL 2023 में कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले। वहीं कई खिलाड़ी लखपति बने पर अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा जी ऊपर किसी ने मेहरबानी नहीं दिखाई और वह कोच्चि में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। संदीप शर्मा ने अब अपने दर्द को बयां किया है और कहा है कि वह खुद के ना बिक पानी से हैरान और परेशान है। संदीप ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि “मैं हैरान और निराश हूं।” “मुझे नहीं पता कि मैं बिना बिके क्यों रह गया। मैंने जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और वास्तव में सोचा था कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। यहां तक ​​कि यह भी नहीं पता कि यह कहां है।” गलत हो गया। घरेलू क्रिकेट में, मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। रणजी ट्रॉफी में, आखिरी दौर में, मैंने सात विकेट लिए। मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।”

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

संदीप ने आगे कहा कि “मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास किया है। और यही मेरे हाथ में है। मैं चयन या गैर-चयन को नियंत्रित नहीं कर सकता। अगर मौका आता है तो अच्छा है, वरना मुझे अच्छा काम करते रहना होगा।”

Advertisement

आपको बता दें कि संदीप शर्मा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था। हालांकि इसके बावजूद भी किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने उन पर दाव नहीं लगाया।

Share this Article