बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भारतीय टीम को 6 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आलोचकों के शिकार हो रहे हैं।

बांग्लादेश की टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 26 रन बनाए। दरअसल, वनडे प्रारूप में सूर्यकुमार यादव के लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद उनके टीम का हिस्सा बनने पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। भारत के ‘मिस्टर 360’ डिग्री कहलाने वाले सूर्यकुमार यादव का टी20 क्रिकेट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन वनडे क्रिकेट में जिन्हें जितने भी मौक़े मिले हैं उसमें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण देखने को मिला है।

SKY का फ्लॉप शो

आंकड़े बयां करते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने भारत की तरफ से 27 वनडे मैच खेले हैं। इन 27 वनडे मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव ने 537 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव की औसत 24.41 की रही है, जबकि इस बल्लेबाज़ ने वनडे प्रारूप में 99.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने वनडे प्रारूप में 2 बार पचास रनों के आंकड़े को पार किया है, लेकिन वह कभी भी शतक नहीं लगा पाए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, लेकिन वह टी20 प्रारूप वाली अपनी फॉर्म को यहां दोहरा नहीं सके हैं।

 

यह खबरें भी पढ़ें