Rohit Sharma New Record: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Rohit Sharma Becomes 1st Indian Players To Play Most Matches In Asia Cup: एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम बारिश की वजह से अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। हालांकि टीम इंडिया ने इस दौरान 24.1 ओवर की बल्लेबाजी की जिसमें उसने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जिसके बाद लगातार होती बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा था। और अब इस मुकाबले को आज ( 11 सितम्बर) को खेला जाएगा। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और विराट कोहली अभी भी मैदान पर डटे हुए हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले में रोहित ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।

मैदान पर उतरते ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में अब तक कुल 25 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 886 रन भी बनाए हैं। बता दें कि एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 28 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में रोहित के साथ संयुक्त रूप से पूर्व श्रीलंकाई सनथ जयसूर्या और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने कुल 25-25 मुकाबले खेले हैं।

वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

1. महेला जयवर्धने – 28 मैच
2. रोहित शर्मा, सनथ जयसूर्या और मुश्फिकुर रहीम – 25 मैच
3. कुमार संगकारा – 24 मैच

यह खबरें भी पढ़ें

अनिल कुमार टाइम्सबुल वेबसाइट के साथ पिछले 5 महीने से स्पोर्ट्स बीट पर काम कर रहे...