नई दिल्लीः बारिश से मैच में तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा था, लेकिन खिलाड़ियों की तू-तू मैं ने पारा सातवें आसमान पर चढ़ा दिया। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार तीखी नोकझोंक हुई। मैदान पर हुई एक घटना पर तो बीसीसाई ने डंडा चलाते हुए तगड़ी कार्रवाई की है। वैसे मैच तो बैंगलोर ने आसानी से जीत लिया, लेकिन चर्चा लड़इयों की ज्यादा हो रही है, जो हर किसी को हैरा न कर रही है।
Advertisement
पहले भिड़े नवीन उल हक
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
गिरते तापमान के बीच मैच का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा था, लेकिन शुरू हुई गरिमा को खत्म करने वाली कोशिश ने सब फीका कर दिया। करीब दो-तीन ओवर बाक़ी रहते ही लखनऊ पूरी तरह से मैच हार गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे मुकाबला एक तरफा बैंगलोर जीतने जा रही है। वैसा ही देखने को भी मिला। इस दरम्यान क्रीज़ पर अमित मिश्रा के साथ नवीन उल हक़ बल्लेबाजी कर रहे थे।
Advertisement
विराट कोहली की किसी बात को लेकर मिश्रा से कुछ तू-तू मैं मैं हो गी। इस दौरन बीच बचाव को अंपायर भी बीच में आए, जिसके बाद मामला शांत कराया गया। इसके साथ ही कुछ वायरल स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, विराट की नवीन से भी कुछ बहस हुई। ये बात क्लियर नहीं है क्लियर है एक स्क्रीनशॉट जिसमें दोनों ही प्लेयर्स एक-दूसरे की ओर आंखें निकालते दिख रहे हैं।
Naveen ul haq fighting with Virat 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/cu011s0zZw
— Sumit (@Iamsrkknight) May 1, 2023
फिर हुआ ऐसा कि सब रह गए हैरान
इस लड़ाई के बाद कोहली और केएल राहुल आपस में खड़े होकर कुछ बातचीत करने लगे। तभी नवीन उल हक यहां से गुजरे। साथ ही राहुल ने आवाज़ देकर नवीन को बुलाया। नवीन पलटे, लेकिन उन्होंने वापस आने से साफ मना करते हुए आगे बढ़ते दिखाई दिए। वीडियो में नवीन उल हक और विराट कोहली शिष्टाचार के तौर पर हाथ मिलाते हुए भी दिखे।
बैंगलोर ने जीता मुकाबला
बादलों की आवाजाही के बीच यह मुकाबला आसानी से रॉयल्स चैलेजर्स बैंगलोर ने 18 रन से जीत लिया। कप्तान डु प्लेसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। बैंगलोर ने 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। डु प्लेसिस, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के अलावा RCB का कोई भी प्लेयर नहीं चला।