IPL 2023: आईपीएल 2023 का क्रिकेट के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। किसी भी दिन आईपीएल (IPL 2023) की तारीखों का ऐलान हो सकता है। संभावना है कि मार्च के अंतिम हफ्ते से इसकी शुरुआत होगी और मई के अंतिम सप्ताह में आईपीएल का फाइनल होगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल की 2 सबसे मजबूत टीम के बारे में। देखते हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तुलना करने पर कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।
Advertisement
ऑलराउंडर की है भरमार
हाल ही में 23 दिसंबर को कोच्चि में संपन्न हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में दोनों ही टीमों ने कुछ बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया था। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए थे तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑलराउंडर ग्रीन को अपने खेमे में शामिल किया था। यह दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने में सक्षम है हालांकि ग्रीन को IPL 2023 से पहले चोट लग चुकी है जिसके कारण वो आने वाले कई महीनों तक गेंदबाजी करने से वंचित रह जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की खासियत यह है कि दोनों ही टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है और माना जाता है कि जिस टीम का ऑलराउंडर बेहतरीन प्रदर्शन कर दे वो टीम उस दिन सामने वाले पर भारी पड़ जाती है। अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसके पास बेन स्टोक्स, सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस जैसे बड़े ऑलराउंडर शामिल है जो कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही मुकाबले को किसी भी समय पलट सकते हैं। हालांकि ऑलराउंडर के मामले में मुंबई इंडियंस भी कमजोर नजर नहीं आती अगर मुंबई की बात की जाए तो इनके पास शम्स मुलानी, डुआन जानसन, कैमरून ग्रीन जैसे नामी ऑलराउंडर शामिल है जो t20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का दमखम रखते हैं। दोनों टीमों के बीच एक और बात समान है कि मुंबई और चेन्नई दोनों ही अपने वेस्ट इंडियन ऑलराउंडर को आई पी एल 2023 में मिस करने वाले है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने संन्यास की घोषणा कर दी है तो वहीं मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले पोलार्ड भी आईपीएल (IPL 2023) में नजर नहीं आएंगे।
ओपनिंग में मुंबई मरेगी बाजी
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
अगर बात दोनों ही टीमों की ओपनिंग बल्लेबाजी की की जाए तो यह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से आगे निकलते हुए नजर आती है क्योंकि मुंबई के पास रोहित शर्मा और ईशान किशन जैसे बड़े ओपनर बल्लेबाज मौजूद है। रोहित शर्मा के पास बेहद अनुभव है और वही ईशान किशन ने हाल ही में वनडे करियर का सबसे तेज दोहरा शतक जमाया था, वही टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला जोरों शोरों से बोलता है। चेन्नई सुपर किंग्स के बाद ऋतुराज गायकवाड और कौनवे जैसे बल्लेबाज हैं जो पारी की शुरुआत करेंगे, जिन्होंने पिछले आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
Advertisement
गेंदबाजी में कौन आगे
बात गेंदबाज़ी की की जाए तो दोनों ही टीम के गेंदबाज एक समान नजर आते हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की स्पिन गेंदबाजी ताकतवर है तो वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास काफी बेहतरीन तेज गेंदबाज है। यहां दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर देने में सक्षम है ऐसे में देखना होगा आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कौन बाजी मारता है।