India VS Srilanka: भारत को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ t20 और एकदिवसीय सीरीज खेलना है। टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। t20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या Hardik Pandya को सौंपी गई है। वहीं वनडे की कमान रोहित शर्मा Rohit Sharma ही संभालेंगे। t20 टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी है जैसे संजू सैमसन Sanju Samson, मुकेश कुमार Mukesh Kumar, शिवम मावी Shivam Mavi, उमरान मलिक Umran Malik पर इसमें एक नाम गायब है और वह है पृथ्वी शा Prithvi Sha। उम्मीद जताई जा रही थी कि पृथ्वी शॉ पी Sha को टीम इंडिया में मौका मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। अब पृथ्वी शॉ Prithvi Sha ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Advertisement
नही मिला मौका, भड़के पृथ्वी
जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ भारतीय t20 वनडे सीरीज का ऐलान हुआ, अलग-अलग प्रतिक्रियाएं लोगों की सामने आने लगी। t20 सीरीज से कई दिग्गजों की छुट्टी हो गई है जैसे विराट कोहली Virat Kohli, रोहित शर्मा Rohit Sharma,के एल राहुल KL Rahul, ऋषभ पंत Risabh Pant, भुवनेश्वर कुमार Bhuvneshwar Kumar और कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। पर पृथ्वी शॉ Prithvi Sha को इस बार भी नजरअंदाज कर दिया गया। पृथ्वी शॉ लगातार आईपीएल IPL और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है। पृथ्वी शॉ Prithvi Sha ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किया है, इसमें मानो को कुछ कहना चाह रहे हैं और किसी और इशारा कर रहे हैं। एक पोस्ट में उन्होंने अपना कैप्शन लिखा है कि “किसी ने मुफ्त में पा लिया वो शख्स, जिसको मुझे हर कीमत पर चाहिए था।” वहीं दूसरी पोस्ट में उनका कैप्शन है “अगर कोई मुस्करा रहा है तो इसका मतलब नहीं कि वो खुश ही है अपनी जिंदगी में। खुशी ऑटोमेटिक नहीं होती, मुश्किलें ऑटोमेटिक होती हैं।” जाहिर सी बात है टीम में नाम ना पाकर पृथ्वी शा Prithvi Sha इस समय काफी हताश और दुखी हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम-
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सूर्यकुमार यादव), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।