Rohit Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।विराट कोहली लगातार शतक पर शतक जड़ रहे है। पिछले साल का अंत विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी लगाकर किया था तो वहीं इस साल की शुरुआत भी उन्होंने एक शानदार शतकीय पारी के साथ की। फिर उसी सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ India VS Srilanka अंतिम वनडे मुकाबले में एक और शतक जड़ दिया। सभी लोग उनकी तारीफ कर रहें है पर भारत के लिए अभी एक बड़ी चिंता बनी हुई है, वह है कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म। भले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जमाया हो पर वह भी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कप्तान रोहित को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।
Advertisement
कोहली की तरह सख्ती करो
भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2011 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी वैसे ही सख्ती और आलोचना की जानी चाहिए जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए की गई थी। आपको बता दें जब विराट कोहली अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तब कई प्रशंसकों ने और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उन पर सवाल उठाए थे। कपिल देव (Kapil Dev) ने तो उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग कर दी थी। ऐसे में गौतम गंभीर का मानना है कि यही रवैया अब रोहित शर्मा के साथ अपनाया जाना चाहिए और फिर दोनों बड़े खिलाड़ी है ऐसे में इनके बीच अंतर क्यों। गौतम गंभीर ने कहा कि, “रोहित शर्मा को 50 पारियां हो चुकी है, जिसमें उन्होंने शतक नहीं मारा है। ऐसे में अब समय आ गया है कि उन पर दबाव बनाया जाए और उनकी आलोचना की जाए, ठीक उसी प्रकार से जैसे कुछ समय पहले तक विराट कोहली की की जाती थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 पारियां कम नहीं होती। आप अभी रन नहीं बनाएंगे तो कब बनाएंगे, विश्वकप भी करीब आ रहा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर सख्ती बरतना बेहद जरूरी है।”
वर्ल्डकप में होगा नुकसान
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा कि, “मैं यह नहीं कहूंगा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकदम फॉर्म में नहीं है वह रन तो बना रहे हैं पर उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। शुरुआत मिलने के बाद भी एक खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। एक या दो सीरीज की बात नहीं है, पिछली कई सीरीज से वे रन नहीं बना रहे है। ऐसे में उनके साथ विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी सख्ती की जानी चाहिए। रोहित और विराट में फर्क इतना है कि विराट कोहली ने अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा ली है और शतक पर शतक लगा रहे हैं। रोहित शर्मा अभी अपने रंग में नजर नहीं आ रहे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।