सदन में गरजे तेजस्वी यादव, नीतीश को सुनाई खरी-खोटी, बोले- मोदी जी गारंटी लेंगे नीतीश पलटेंगे या नहीं

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्ली: बिहार में सिायसी उठा-पटक का दौर जारी है, जहां आज का दिन नीतीश सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। स्पीकर को हटाने के लिए सरकार प्रस्ताव लेकर आई और साथ ही अपना बहुमत भी पेश करेगी। इस दौरान सदन में बैठे सदस्य अपने-अपनी बातें रख रहे हैं। इस बीच पूर्व की सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सहित विपक्षी नेताओं को जमकर धोया।

उन्होंने कर्पूरी ठाकु का नाम लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। इततना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारा न्याय जनता करेगी, जब समय आएगा तो तेजस्वी यादव ही आएगा। इस बीच उन्होंने हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी से भी मजे लिए। साथ ही उन्होंने बिहार में नई सरकार से ओल्ड पेंशन योजना बहाली की मांग भी कर दी।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात

आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश के पाला बदलने पर बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा अगर काम करने में कुछ दिक्कत हो रही थी तो एक बार बताना चाहिए था। अब क्या मोदी जी आपकी पलटी मारने की गांरटी लेंगे। इसके साथ ही पाला बदलने वाले नेताओं को भी जमकर धोया।

उन्होंने कहा कि चेतन मेरा छोटा भाई, उसके लिए आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया। उनके पिता के नहीं चेतन के काम पर दिया। बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं। उन्होंने नीलम के पाला बदलने पर कहा कि हम उनके निर्णय का स्वागत करते है।

पीड़ा होती है जेडीयू विधायक कैसे जनता को जवाब देंगे

विधानसभा में तेजस्वी ने यादव ने कहा कि बिहार में विकास के लिए स्थिरता नहीं होगी तब तक विकास संभव नहीं है। इसके सात ही उन्होंने कहा कि हमको पीड़ा होती है जेडीयू विधायकों के प्रति, जनता के प्रति विधायक कैसे जवाब देंगे। अब आपसे कोई पूछेगा कि नीतीश जी तीन-तीन बार शपथ ली, क्या बोलेंगे।

आगे कहा कि हम तो कहेंगे कि हमने युवाओं को नौकरी दी। उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी जी जब आप पर नीतीश कुमार गुस्सा हुए तो उन्होंने कहा था कि पता नहीं नीतीश जी को कोई क्या खिला देता था। हम तो चिंता की बात रख रहे हैं कि आपको अगर चिंता है तो बगल में कमरा लेकर दवा कीजिए।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App