नई दिल्ली- 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत गर्म हो गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। स्पीच सचिन पायलट ने अपने एक किसान महासम्मेलन के दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर बयान दिया है।

बता दे की दौसा विधानसभा एक जनसभा को संबोधित करने गए थे बताया जा रहा है कि किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने अपने पिता राकेश पायलट और अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कहा कि याद दिलाना चाह रहे हैं कि 1986 में मुझे अच्छी तरह याद है कि तब मैं बहुत छोटा था लगभग 8-10 साल का रहा होगा।

बता दे की डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पायलट साहब यानि कि मेरे पिता राकेश पायलट को डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करना था। समय हो गया था सुबह 11:00 से 12:00 का बीच और हम पहुंचे 1:00 बजे उन दिनों सड़के बहुत छोटी हुआ करती थी।

आगे कहा मेरे पास एम्बेसडर गाड़ी थी। डीजल से चलती थी और ज्यादा दूर चलने पर बार-बार गर्म हो जाती थी। और रुकना पड़ता था। उसे समय साथ में अमिताभ बच्चन की जो सांसद थे हम अलवर होते हुए बांदीकुआं और बहुत जगह रुकते हुए आए थे। क्योंकि बार-बार गाड़ी गर्म हो जा रही थी इसलिए रुकना पड़ रहा था।

उसे समय भी लोगों में बहुत उत्साह और जोश था। अब यह देखो कि आज बिना अमिताभ बच्चन जी के भी मामला पूरी तरीके से जमा हुआ है। और ठीक-ठाक लोग सचिन पायलट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

आगे उन्होंने इंडिया से भारत नाम को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि आपने क्या रखा है। और क्या बदला है यह नाम तो बहुत पहले ही रख दिए गए थे खरबो रुपए विदेश में चला गया। अवैध बांग्लादेश कितने निकल गए।

आज 9 साल से एक सरकार दिल्ली में बैठी हुई है। भाषण में बिना केंद्र सरकार का नाम लिए आरोप लगाते हुए आगे कहा कि भाषण देने के बजाय ज्ञान बांटने और रुपए बांटने के सिवा विज्ञापन छपवाने के अलावा ऐसी कौन सी योजना केंद्र सरकार लेकर आई है यह बता दो 2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद नोट बंदी हुई। जीएसटी लगा दी गई। गैस सिलेंडर 1400 कर दिया गया।

नौजवान फौज में 4 साल काम करके लौट के बाद क्या करेगा।सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को घूरते हुए कहा कि आखिरकार युवा सवाल पूछे तो किस पूछे।

सचिन पायलट ने कहा कि 2023 में एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होने जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें