गरीबों की हुई मौज, अब 2 रुपये देकर पाएं हाथों-हाथ मिलेंगे 5 लाख, जानिए क्या करना होगा

Priyanka Singh

नई दिल्ली। आज के समय में भी आपको ऐसे कई लोग देखने को मिल जायेंगे, जो बिना काम और मेहनत किये कमाई करना चाहते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग चाहते हैं कि कुछ काम ऐसा मिल जाये जिसमें उन्हें निवेश करने की जरुरत ना ही पड़े। यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक है तो आप सिर्फ 2 रुपये दे कर 5 लाख रुपये कमा सकते हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी, घर बैठे आपके आकउंट में 5 लाख रुपये आ जायेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे लखपति बन सकते हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये 2 रुपये का सिक्का बना देगा करोड़पति
यदि आपके तिजोरी या फिर पर्स में 2 रुपये का सन 1994, 1995, 1997 और 2000 सीरीज का सिक्का है, तो आप इसे बेचकर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इन सिक्कों की मांग इंटरनेशनल मार्केट में बहुत अधिक है। कुछ लोग ऐसे हैं जो ऐसे सिक्कों को पाने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार है। आप इस सिक्के को बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

ऐसे बेच पाएंगे 2 रुपये का सिक्का
– अगर आपके पास 2 रुपये का सिक्का है, तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर जाकर इसकी ब्रिकी कर सकते हैं।
– इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार कोई भी कीमत देने को तैयार बैठे हैं।
– इस सिक्के को बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर जाकर एक सेलर के तौर पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
– इसके बाद अब आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
– अब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करवाना होगा।
– वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई कर लेगा।
– इसके बाद इस सिक्के को खरीदने में जो भी लोग इंटरेस्टेड होंगे, वो आपसे खुद ही संपर्क कर लेंगे।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।