नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक के बाद एक एक्शन मुख्तार अंसारी पर लिए जा रहे हैं। अतीक अहमद की पुलिस अभिरक्षा में उसे हत्या हुई। उसके बाद से लगातार बाहुबली मुख्तार अंसारी पर पुलिस शिकंजा कस रही है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद अब मुख्तार अंसारी के ससुराल अप पुलिस पहुंच गई और ससुराल की कुर्की की जा रही और घर के बाहर नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजवाई गई है।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश मिलने के बाद इस कार्यवाही को शुरू किया था। जिसके बाद महरुपुर गांव अचानक पहुंची पुलिस को देखकर मुख्तार अंसारी के ससुराल वालों में हड़कंप मच गया। बता दे की मेहरु पुर गांव के निवासी आटा और रहमान शहाबुद्दीन और अफरोज पहलवान के आवास के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है या कुर्की की कार्यवाही से पहले की जाती है।
बताया जाता है कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उरी चट्ठी पर 15 जुलाई 2001 मऊ के तत्कालीन विधायक रहे मुख्तार अंसारी के काफिले पर गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में बक्सर जिले के मनोज राय की मौत हो गई थी।
इस पूरे मामले में मनोज राय के पिता की तरफ से हत्या का मामला मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर दर्ज करवाया गया था।