नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) में इस बार एक मैच को छोड़ दिया तो रोहित शर्मा (rohit sharma) का बल्ला कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है, जिससे वे फैंस के निशाने पर भी हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) ने अब अच्छा प्रदर्शन कर अपनी प्वाइंट टेबल लिस्ट में सुधार किया है. दूसरी तरफ चर्चा है कि रोहित शर्मा इस सीजन के बाद आईपीएल से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
अगर उन्होंने सन्यास की घोषणा की तो फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा. रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 से सन्यास की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन आईपीएल में वे अभी खेल रहे हैं. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं क्या वे आईपीएल से सन्यास लेंगे?
क्या रोहित शर्मा लेंगे सन्यास?
इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के बीच सभी के मन में सवाल है कि क्या रोहित शर्मा सन्यास लेंगे. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि आईपीएल के 18वें सेशन के बाद रोहित शर्मा (rohit sharma) सन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने सन्यास को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कुछ क्रिकेट के जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा अभी आईपीएल में और भी खेल सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों का सामना कर 76 रन की पारी खेली थी. जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत ही मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर एक तरफा जीत दर्ज की.
टी-20 से ले चुके सन्यास
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी-20 प्रारूप से सन्यास का ऐलान कर चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ सन्यास लेकर फैंस को झटका दिया था. तब उम्मीद मानी जा रही थी कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट से भी सन्यास लेक सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अभी भी इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा ही हैं.