CSK vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) को एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा. चेन्नई को हैदराबाद ने 8 विकेट से मुकाबला आसानी से जीत लिया. आईपीएल (ipl) में पांच बार खिताब जीतने वाली सीएसके (csk) का परफॉर्मेंस इस बार कोई खास नहीं है. दूसरी तरफ टीम में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.

डेब्यू मैच में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले म्हात्रे करियर के दूसरे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, इससे पहले का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आप देख सकते हैं कि आयुष म्हात्रे कैसे अपने बल्ले से ऊंचे-ऊंचे शॉट लगाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को सीएसके ने अपने एक्स हेंडल पर शेयर किया है, जिसपर फैंस कमेंट भी कर रहे हैं.

म्हात्रे का वीडियो वायरल

म्हात्रे का वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं म्हात्रे नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदों पर लंबे-लंबे छक्के लगाते देखा जा रहा है. इस युवा खिलाड़ी के शॉट्स को देखकर लगता है कि यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए आगे के मैतों में वरदान साबित हो सकता है. महेंद्र सिंह धोनी भी उन्हें लगातार मौका दे सकते हैं.

हालांकि, आयुष म्हात्रे ने अपने पदार्पण मुकाबले में 4 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली थी. उन्हें सीएसके (csk) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ी की जगह टीम में शामिल किया गया था. अब प्रशिक्षण के दौरान वे सबको प्रभावित करते दिख रे हैं. उनके शॉट देखकर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी हैरान रह गए.

सीएसके का अभी तक रहा खराब प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (ndian premier league) के 18वें सेशन में अभी तक सीएसके (csk) ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. ग्रुप के मैच खेलकर ही बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. सीएसके (csk) ने 9 मैचों में 2 ही मुकाबले जीते हैं, जो 4 अंक के साथ 10वें नंबर पर है. इससे फैंस में काफी निराशा दिख रही है. आईपीएल में 5 बार की खिताब विजेता रही सीएसके (csk) इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है.