IPL 2025 VIDEO VIRAL: आईपीएल (ipl) की धूम हर जगह सुनाई दे रही है, जिसका मजा फैंस दर्शक दीर्घा और अलग-अलग सोशल प्लेटफॉर्म से ले रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. क्रिकेट में मैदान पर कई बार ऐसे वाकये घटित हो जाते हैं जिनपर यकीन नहीं हो पाता.

इस बीच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तूफानी गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami) को गेंदबाजी करते हुए दिखाया जा रहा है. उनके सामने पंजाब किंग्स के निडाल वडेरा बल्लेबाज करते दिख रे हैं. वायरल वीडियो को देखकर फैंस भी हैरान हैं. आखिर इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है, जिसे आप नीचे जान सकते हैं.

गोली बनी गेंद से उड़ गए स्टंप

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि निडाल वडेरा स्ट्राइक पर हैं और सामने मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने को तैयार हैं. जैसे ही मोहम्मद शमी  (mohammed shami) गेंदबाजी करने को दौड़ते हैं तो गेंद फेंकते ही निडाल वडेरा स्टंप छोड़कर बच जाते हैं.

इसके बाद फुल टॉस बॉल सीधे स्टंप में जाकर लगती है. फिर निडाल वडेरा हाथ से कुछ इशारा करते हैं. मोहम्मद शमी भी स्टंप में गेंद लगने के बाद कोई जश्न मनाते नहीं दिख रहे. निडाल वडेरा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. ओवर की शुरुआती पांच गेंदों पर नडेरा वडेरा शमी पर 0 रन बना चुके थे. हाथ से इशारा कर नडाल ने गेंद खेलने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी (mohmmed shami) तूफानी गेंदबाज हैं जिन्होंने फैंस का दिल जीतने में कमी नहीं छोड़ी है. आईपीएल (ipl) में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 117 मैचों में 3673 रन बनाए. इसके अलाा उन्हें 132 विकेट भी हासिल हुए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी क्रिकेट फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.