आज 1 जुलाई से ऐसे कई बदलाव लागू हो रहे है, जिससे लोगों के जेब पर सीधा असर होने वाला है। जिसमें नए पैन कार्ड बनवाने पर, बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर शुल्क, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, रेलवे टिकट बुकिंग, एटीएम चार्ज जैसे बदलाव है, जिसके बारे में एक-एक करके आप को बताते है। जिसमें से बड़ा नियम नए पैन कार्ड पर लागू हो रहा है। जिसके तहते आधार कार्ड आवेदन में अनिवार्य हो गया है।
घट गई एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
हर महीने के शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दाम नए जारी किए जाते है। जिससे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 60 रुपये घटा दिए है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तो वही कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती के बाददिल्ली में इसकी खुदरा कीमत अब 1665 रुपये हो गई है। पहले यह 1723.50 रुपये में मिल रहा था।
बिना आधार नहीं बनेगा पैन कार्ड
अगर आप नए पैन कार्ड का आवेदन करना चाहते हैं, तो आप के लिए अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य हो गया है। नया नियम 1 जुलाई से लागू है, पहले किसी भी वैध दस्तावेज या जन्म प्रमाणपत्र के जरिए पैन कार्ड बनावा सकते थे।
तत्काल टिकट के लिए जरुरी आधार
रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए खास नियम लागू हो गया है, जिससे अब तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन जरुरी हो गया है। तो वही एक अ्य अपडेट में आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होने पर ही टिकट बुक होगी। इस प्रोसेस में 15 जुलाई से टिकट बुक करने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद में टिकट बुक हो पाएगा।
क्रेडिट कार्ड के नए नियम
अगर आप बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो जुलाई से HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम अपडेट कर रहा है। जिससे HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप से करने पर लोगों को 1 प्रतिशत चार्ज लग जाएगा। यदि कार्ड धारक Dream11, Rummy Culture, MPL और Junglee Games जैसे प्लेटफॉर्म पर महीने में 10 हजार रुपये से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं, तो 1 फीसदी चार्ज जुड़ जाएगा।
ICICI बैंक ATM पर नए चार्जेस
यदि कोई ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो जरुर एटीएम यूज करते होगें, ऐसे अगर फ्री लेनदेन का लिमिट पार करते हैं, तो चार्जेस देने होगें। ऐसे में लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का चार्ज लगेगा। बता दें कि एटीएम में फ्री ट्रांजैक्शन 5 मिलेंगे. मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजेक्शन होगा।