Skin Care Tips: खाना बनाना तो बड़ी बात नहीं है पर बर्तनों को धोने में बहुत से लोगों को समस्यायों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बर्तनों को धुलने से जलन, रूखा पन और स्किन के छिल जाने और डैमेज हो जाने के जैसी समस्यायों का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में व बारिश के सीजन में ये समस्या दो गुना तक और अधिक तक बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी स्किन से जुड़ी इन प्रोब्लेम्स  का सामना कर रहे हैँ, तो अब बिलकुल भी चिंता करने कि जरूरत नहीं है क्योंकि ये कुछ आसान से उपाय हैँ, जिन्हें अपना कर बर्तन को धोते समय बचा सकते हैँ।

जान लें कि अपने हाथों को कैसे रखें सुरक्षित :

1. हमेशा माइल्ड डिशवाश का इस्तेमाल करें

बाजार में मिलने वाले अधिकतर डिशवाशिंग लिक्विड और साबुन में भी केमिकल पाए जाते हैँ। ये स्किन के लिए बिलकुल भी अच्छे नहीं होते हैँ। तो ऐसे में ये कोशिश करनी चाहिए कि हमेशा माइल्ड और स्किन फ्रेंडली डिशवाशिंग लिक्विड का यूज़ करें। इसमें केमिकल कि मात्रा न के बराबर हो ये हाथों को सॉफ्ट बना के रखें।

यह भी पढ़ें: चाय बना कर कभी न फेंके ये बची हुई चायपत्ती, तुरंत बनाएं ये होममेड स्क्रब, एक बार में साफ हो जाएगी टैनिंग!

2. हमेशा करें ग्लव्स का यूज़

बर्तन को धोते समय हमेशा सिलिकोन ग्लव्स को पहन के रखें। क्योंकि ये केमिकल से हाथों के टेक्सचर को सुरक्षित रखता है। वहीं, स्किन को भी मुलायम रखता है। ऐसे में अगर आपको ग्लव्स पहनना अच्छा लगता है, तो हमेशा हल्के और सॉफ्ट ग्लव्स का ही चयन करें।

3. वार्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

अगर आप बहुत ही ज्यादा गरम पानी का इस्तेमाल करते हैँ तो इससे आपके हाथों कि सॉफ्टनेस खत्म हो जाती है। जिससे कि आपकी त्वचा छिल सी जाती है। इसलिए हमेशा गरम व गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे हाथों में सॉफ्टनेस बरकरार रहेगी।

4. बर्तन को धोने के बाद हाथों में लगाएं क्रीम

बर्तन धोने के बाद हाथों में अच्छे से नारियल के तेल का यूज़ करें। इससे आपकी त्वचा ड्राई नहीं होगी और सॉफ्टनेस बरकरार रहेगी। नारियल के तेल के अलावा आप गलिसरीन, कोकोआ बटर, गुलाब ज़ल और एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैँ।

यह भी पढ़ें: रंग खेलने के बाद होने लगती है त्वचा में समस्या, तो तुरंत लगाएं हेल्थ एक्सपेर्ट्स के द्वारा बताई गईं ये चीजें!

5. ज्यादा देर तक साबुन व डिटर्जेंट का न करें इस्तेमाल

अगर ज्यादा डिटर्जेंट और साबुन का इस्तेमाल कर लेते हैँ तो हाथ फटने से लग जाते हैँ। इसलिए हाथों को धोने के बाद क्रीम लगाना न भूलें।

6. नेचुरल उपायों को अपनाएं

अगर त्वचा पहले से छिल गई है या ड्राई हो गई है तो आसान से कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैँ।

*नींबू और मलाई का करें इस्तेमाल

नींबू और मलाई को एक साथ अच्छे से मिला कर अगर हाथों में लगाते हैँ तो इससे ड्राईनेस कि समस्या जड़ से खत्म हो जाती है। वहीं, हाथ कि त्वचा कोमल और स्वस्थ बनी रहती है।

• दूध व शहद को लगाएं

एक स्पून शहद लेना है फिर इसमें हल्की सी मलाई को मिक्स कर के अच्छे से हाथों में लगा लेना है। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग होती चली जाएगी।