भारतीय कार बाजार में Skoda ने अपनी नई SUV Kylaq के साथ जबरदस्त कमबैक किया है। मात्र 7.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह कार न सिर्फ अपने फीचर्स बल्कि 19kmpl तक के माइलेज के कारण ग्राहकों का दिल जीत रही है। मार्च 2025 में Skoda की कुल बिक्री का 70% से ज्यादा इसी मॉडल ने किया है! तो आइये जानते है क्या है इसमें ख़ास।
Read More – Should You Buy Samsung Galaxy S24 5G or Xiaomi 15? Key Differences Explained
Read More – Maruti Baleno Price Cut: Get Cash Discount, Scrappage Bonus & More This Month
Skoda की बिक्री
इसके बिक्री की बात करे तो मार्च 2025 में Skoda ने कुल 7,422 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च 2024 के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है। हैरानी की बात ये है कि इस पूरी सेल में 70% से ज्यादा हिस्सेदारी सिर्फ Kylaq की रही। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि लोगों में इस किफायती SUV को लेकर जबरदस्त क्रेज है।
फीचर्स
Kylaq सिर्फ किफायती ही नहीं है, फीचर्स में भी ये किसी से पीछे नहीं है। इसमें दिए गए फीचर्स किसी प्रीमियम SUV से कम नहीं।
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
- टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
- 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स
- TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम)
- ABS, EBD, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट
- रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स
माइलेज और इंजन
इसके इंजन और माइलेज की बात करे तो Skoda Kylaq में दिया गया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ना सिर्फ पॉवरफुल है बल्कि माइलेज में भी कमाल का है। ये इंजन 19.68 Km/l तक का माइलेज देने में सक्षम है। यानी कम खर्चे में लंबा सफर।
Read More – Flipkart Summer Sale : ONIDA 1.5 Ton 5-in-1 AC Just Rs 27,490 with Mega Bank Offers
Read More – Ride the Stylish and Versatile TVS Ronin without Breaking the Bank
कीमत
अब बात करते है इसके कीमत की तो इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7.89 लाख है और टॉप मॉडल के लिए ये कीमत ₹14.40 लाख तक जाती है।










