Shreyas Iyer on Champions Trophy 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) की धुन हर कोई सुनना चाहता है. दर्शकदीर्घा से लेकर टेलीविजन, लैपटॉप और मोबाइल पर लोग मैच का लुत्फ भी उठा रहे हैं. आईपीएल (ipl) के बीच पंजाब किंग्स (punjab kings) के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. दरअसल, पंजाब किंग्स (punjab kings) के कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy) में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट से पहले वे रो पड़े थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और दुबई में संयुक्त रूप से खेली गई थी. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अजेय रथ पर रहते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था. ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) किस वजह से रोए थे, नीचे जान सकते हैं.
किस कारण रोए थे श्रेयस अय्यर?
एक कार्यक्रम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने कैंडिड विद किंग्स के एपिसोड में अभिनेत्री साहिबा वाली द्वार पूछे जाने पर कहा कि पिछली बार वे कब रोए थे? कार्यक्रम में उन्होंने बताया था कि पिछली बार मैं साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के पहले अभ्यास सत्र के दौरान रोया था. मैं सचमुच रो रहा था. क्योंकि मैं नेट्स बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा था.
Picked 🆙
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
..and DISPATCHED Twice 💥💥
Shreyas Iyer gets going in the chase in some style 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/eGsvGSZVSN
ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था. इस दौरान मुझे खुद पर इतना गुस्सा आया कि मैं रोने लगा. मैं हैरान भी था, क्योंकि आसानी से नहीं रोता. आगे कहा कि मैंने इंग्लैंड के लिए सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
इसलिए मैंने उसी लय को बरकार रखना के लिए सोचा. लेकिन विकेट अलग होने की वजह से खुद को ढालना काफी असंभव काम था. जब अभ्यास समाप्त हुआ, तो मैं थोड़ा और अभ्यास करना चाहता था और मुझे ऐसा करने का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं गुस्सा हो गया।
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बनाई जगह
जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भी जगह बनाने का काम किया. पंजाब किंग्स ने 2025 अभियान में शानदार शुरुआत की, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स पर ठोस जीत दर्ज की, इससे पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा.
Read More: Realme 13 Pro is Now Rs 8000 Cheaper With No Cost EMI Offer – Here Know the Full Deal
Read More: Weather Alert: Heatwave and Rainfall Updates for April 2025, know.










