Saudi Arabia Visa ban: अगर आप सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने की सोच रहे हैं तो फिर अब एक बड़ा झटका लगा है. सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बड़ा फैसला लेते हुए 14 देशों के नागरिकों के वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, जिससे लोगों में काफी निराशा का भाव है. यह रोक अस्थायी रूप से लगाई गई है, जिसे कुछ दिनों बाद बहाल कर दिया जाएगा. उमराह, व्यापार और पारिवारिक यात्रा वीजा पर बैन लगाया गया है.
हालांकि, उमराह वीजा प्राप्त करने वाले लोग 13 अप्रैल 2025 तक सऊदी अरब (Saudi Arabia) में प्रवेश कर सकते हैं, जिसके बाद फिर मुश्किल होगी. माना जा रहा है कि यह कदम कथित तौर पर व्यक्तियों को उचित पंजीकरण के बिना हज करने की कोशिश करने से रोकने के लिए उठाया गया था. अब लोगों कई उम्मीदों के लिए यह बड़ा झटका है.
Read More: Weather Alert: Heatwave and Rainfall Updates for April 2025, know
Read More: Rohit Sharma Viral Video: बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा हुए घायल! लड़खड़ाते देख फैंस को लगा झटका
इन देशों के नागरिकों पर बैन रहेगा
सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने जिन 14 देशों के नागरिकों के वीजा पर रोक लगाई है, उनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, इराक, नाइजीरिया, जॉर्डन, अल्जीरिया, सूडान, इथियोपिया, ट्यूनीशिया, यमन और मोरक्को शामिल है. पाकिस्तान के एआरवाई ने सऊदी अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है.
अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही सऊदी अरब का यह बड़ा कदम माना जा रहा है. रिपोर्ट की मानें तो प्रतिबंध की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि कई विदेशी लोग अतीत में उमराह या यात्रा वीजा पर देश में प्रवेश कर चुके हैं. फिर आधिकारिक प्राधिकरण के बिना हज में भाग लेने के लिए अवैध रूप से अधिक समय तक रुके हैं. इससे भीड़भाड़ और भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है. 2024 में हज के दौरान ऐसी ही एक घटना में कम से कम 1,200 तीर्थयात्री की मौत हो गई थी.
आदेश की अनदेखी पर कड़ी सजा का प्रावधान
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में एक कोटा प्रणाली है. यह तीर्थयात्रियों की संख्यों को विनियमित करने के लिए प्रत्येक देश को विशिष्ट हज स्लॉट आवंटित करती रही है. इसके साथ ही हज में अवैध रूप से हिस्सा लेने वाले लोग इस प्रणाली को दरकिनार करने का काम करते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने प्रभावित यात्रियों से नए नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है. आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध झेलना भी पड़ सकता है.
Read More: Global Stock Market Crash Triggered by Trump Tariff Warning
Read More: Watch: Washington Sundar’s Catch Controversy in IPL 2025 Sparks Fan Outrage Over 3rd Umpire Decision










