नई दिल्लीः रोहित शर्मा (rohit sharma) आईपीएल (ipl) ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े खिलाड़ियों की सूची में गिने जाते हैं जिनके हर जगह फैंस आपको मिल जाएंगे. रोहित शर्मा (rohit sharma) अतर्राष्ट्रीय स्तर पर तो टी-20 से सन्यास लेक चुके हैं, लेकिन अभी वनडे, टेस्ट और आईपीएल (ipl) का सिलसिला जारी है. अब फैंस के दिमाग मं सवाल उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा (rohit sharma) का यह सेशन आखिरी होगा.
क्या रोहित शर्मा (rohit sharma) इस सीजन के बाद सन्यास का ऐलान कर देंगे. ऐसे कई बड़े सवाल लोगों के जेहन में चल रहे हैं. हालांकि, रोहित शर्मा (rohit sharma) ने आईपीएल (ipl) से सन्यास लेंगे या नहीं, अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. बस सोशल मीडिया पर इस तरह का दावे किए जा रहे हैं.
Read More: Own the World’s First CNG Bike for Just ₹5,000! Check EMI & Full Price Breakdown
Read More: Top 8GB RAM Laptops for Work & Study: Grab Them Now at Huge Discounts
रोहित शर्मा क्या लेंगे सन्यास?
रोहित शर्मा (rohit sharma) आईपीएल का 18वां सीजन लगातार खेल रहे हैं, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ फैंस का दिल जीतने में कमी नहीं छोड़ी है. 37 साल के रोहित शर्मा (rohit sharma) टी-20 इंटरनेशनल से तो पहले ही अलविदा कह चुके हैं. अब उम्मीद है कि वे आईपीएल (ipl) का भी आखिरी सीजन खेल रहे हैं. इस सेशन के खत्म होते ही वे आईपीएल को भी बाय बाय बोल सकते हैं.
अभी तक उन्होंने आईपीएल (ipl) के 259 मैच खेले हैं, जिसमें 6636 रन बनाए हैं. उच्चतम स्कोर 109 रव है. दो शतक और 43 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. अभी तक आईपीएल में उनके नाम 280 छक्के और 601 चौके दर्ज हैं. अगर सन्यास लेते हैं तो फिर फैंस के लिए बड़ा झटका होगा. हालांकि, आधिकारिक रूप से सन्यास को लेकर अभी मुंबई इंडियंस या रोहित शर्मा की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
मुंबई इंडियंस के रह चुके शानदार कप्तान
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के शानदार कप्तान रह चुके हैं, जिन्होंने बल्ले से कमाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनकी कप्तान में मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं, जो बड़ा रिकॉर्ड है.
ऐसा कारनाम सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने कर रखा है जिसने 5 खिताब अपने नाम कर रखे हैं. मुंबई इंडियंस की कमान अब रोहित शर्मा के हाथों में नहीं है. हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं, जो बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
Read More: CSK के लिए बोझ बने धोनी! कोच ने कही ऐसी बात कि टूटा फैंस का दिल, जानें अपडेट
Read More: Ghibli Image Chatgpt App Shut Down company CEO Told Real Reason, know more
