RBI Update:  भारतीय रिजर्व बैंक के पास भारतीय करेंसी छापने और नोटों को बाजार से हटाने का अधिकार है. इसी अधिकार के तहत आरबीआई ने 2000 का नोट (2000 rupee note) छापा और कुछ समय बाद इसे बंद भी कर दिया. अब आरबीआई ने 500 रुपये के नोट को लेकर अपडेट जारी किया है. आरबीआई ने अपने इस नए सर्कुलर में 500 रुपये के नोट (500 rupee latest news) को लेकर कई बातें साफ की हैं.

अब हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि आखिर ये नोट कब तक बाजार में रहेगा. कई लोग ये भी सोच रहे हैं कि क्या आरबीआई (RBI news) इस नोट को बंद करने जा रहा है।

जानिए क्या है पूरा सच. सोशल मीडिया पर हो रही हैं ये चर्चाएं- इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टार वाले 500 के नोट (500 ke note ki pahchan) को लेकर काफी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि स्टार वाले नोट नकली (fake notes news) और अवैध हैं. अब लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि नंबर के बीच स्टार वाले ये नोट बाजार में चलेंगे या नहीं. आरबीआई (RBI latest news) को इस पर सफाई देनी पड़ी.

आरबीआई ने जारी किया सर्कुलर-

जब स्टार मार्क वाले नोटों की खबर हर जगह फैली तो भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर (RBI guidelines for 500 rupee) जारी कर इस पर सफाई दी। आरबीआई ने कहा कि ऐसे नोट वैध नोट हैं, यहां तक कि बैंक भी इन नोटों को लेने से मना नहीं कर सकता। ग्राहक या दुकानदार भी इसे लेने से मना नहीं कर सकते।

इसलिए दिया जाता है स्टार मार्क-

स्टार मार्क (स्टार मार्क वाले नोट) पर भारतीय रिजर्व बैंक ने सफाई दी है कि नोट छापते समय प्रेस में कुछ नोट गलत छप जाते हैं। जब उस नोट को हटाकर दूसरे नोट छापे जाते हैं तो उस नोट के नंबर वाले पैनल में स्टार मार्क जोड़ दिया जाता है। अगर सीरियल नंबर वाले नोटों के बंडल में कोई नोट गलत छप जाता है तो उसकी जगह नए स्टार मार्क वाले नोट जारी किए जाते हैं, जो पूरी तरह वैध और असली होते हैं।

स्टार नोटों पर दी गई सफाई

आरबीआई ने स्टार मार्क वाले 500 के नोट (RBI update on 500 rupee note) को लेकर कहा है कि ये नोट वैध हैं। स्टार मार्क का मतलब है कि नोट को बदले गए या फिर से छपे नोटों की जगह दिया गया है. 500 के नोट (500 ke note par update) पर लिखे नंबर और उसके पहले लिखे अंग्रेजी अक्षरों के बीच स्टार का निशान लगाया गया है.

इस व्यवस्था की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. तब से यह व्यवस्था चली आ रही है. स्टार वाले नोट बाजार में पूरी तरह से वैध माने जाएंगे. 2000 का नोट कहां जमा करें- RBI की गाइडलाइन (RBI new guidelines) के मुताबिक अगर किसी के पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है तो वो उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकता है. आप बैंक जाकर इसे दूसरे नोटों से बदल भी सकते हैं. इस नोट को RBI के नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा किया जा सकता है या फिर पोस्ट ऑफिस में भी जमा किया जा सकता है.