पाकिस्तान सुपर लीग की बाइक की बनी मजाक! यूजर बोले बकरी दे देते, सोशल मीडिया पर आई बाढ़

2025 PSL Famous Bike: भारत में आईपीएल (IPL) की धूम के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (pakistan) में इन दिनों पीसीएल […]

Hair Dryer

2025 PSL Famous Bike: भारत में आईपीएल (IPL) की धूम के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (pakistan) में इन दिनों पीसीएल (pcl) भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. पीसीएल के मैचों की नहीं बल्कि उसमें दिए जाने वाले पुरस्कार की चर्चा अधिक हो रही है. आप सोच रहे होंगे कि पीसीएल (pcl) में पुरस्कार के तौर पर किया दिया जा रहा है. दरअसल, इस लीग में शतक लगाने के बाद एक खिलाड़ी को हेयर ड्रायर पुरस्कार के रूप में दी गई थी.

इसके बाद सोश मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब मजाक बन रही है. लोग सोशल मीडिया पर मीम्स बना रहे हैं. इतना नहीं तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. हेयर ड्रायर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

पाकिस्तान सुपर लीग बनी मजाक का केंद्र

पाकिस्तान सुपग लीग (pakistan super league) के मैचों की बात कम बल्कि पुरस्कार की चर्चा ज्यादा है. बीते शनिवार को कराची किंग्स के जेम्स विंस को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए पुरस्कार के रूप में हेयर ड्रायर बतौर इनाम दिया गया था. हेयर ड्रायर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. प्रतियोगिता से जुड़ी 70 सीसी की बाइक काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस बाइक को स्टेडियम में खड़े देखा गया है. बाइक तस्वीर देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस बीच चएक यूजर ने लिखा कि ये कैसी बाइक है भाई. वहीं एक्सप्लोरर सीजे नाम के यूजर ने लिखा इंजन अलग से खरीदना है क्या? इसके अलावा बाइक की फोटो देख पीसीएल के बजट पर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि पीसीएल का टोटल बजट, आईपीएल के ग्राउंड स्टॉफ की सैलरी के बराबर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो बकरी दे देते.

क्या मैन ऑफ द मैच अवार्ड में मिलेगी यह बाइक?

पाकिस्तान सुपर लीग (pakistan super league) के स्टेडियम में खड़ी बाइक को लेकर भी कुछ लोग बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर का दावा है कि यह बाइक मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को दी जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, ये बाइक पाकिस्तान के एक मोबाइल ऐप ‘GolootLo’ के प्रचार हिस्सा बताई जा रही है.

इसे कंपनी प्रतिदिन मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद किसी एक फैंस को तोहफे में प्रदान कर रही है. इसके लिए फैंस को कंपनी के ‘स्कैन करो जी’ लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता में भाग लेना पड़ेगा. वहीं, इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से किया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *