Pahalgam Terror Attack Full List of Dead People: कश्मीर घाटी एक बार फिर आतंकियों की गोली से लहूलुहान हो गया. जात-पात और नाम नहीं बल्कि धर्म व मजहब के नाम दहशतगर्दों ने लोगों को छलनी कर दिया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है.
कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जहां मृतकों की संख्या की और भी बढ़ने की उम्मीद है. आतंकी हमले में मरने वाले दो विदेशी, दो स्थानीय व अन्य भारत के अलग-अलग राज्यों से हैं. टीओई की रिपोर्ट की मानें तो महाराष्ट्र से 6 लोगों की जान चली गई है. यहां के चार लोगों घायल हुए हैं. तमिलनाडु, गुजराज के लोग भी शामिल हैं. विदेशी में नेपाल और यूएई के लोग शामिल हैं.
Read More: Vivo X200 Pro 5G Price Drop on Flipkart – Rs 7,000 Off + Exchange Deals!
देखें मृतकों की लिस्ट

इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस टीआरएफ ने ली है. इन आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है, उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले सैलानियों से नाम पूछा और फिर धर्म पूछा. फिर कुछ शक हुआ तो कंफर्म करने के लिए आतंकियों ने कई लोगों के पैंट उतरवाए और कंफर्म करके सीने और सिर में गोलियां मार दीं.
यह घटना देखकर पीड़ितों के परिजनों में चीत्कार मच गई. मृतकों के परिजनों से खुद गृह मंत्री अमित शाह भी मिले. पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा कैंसल कर स्वदेश वापस आ गए.
जांच करेगी एनआईए
आतंकी हमले की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है. एनआईए की टीम जांच के लिए पहलगाम रवाना हो गई है. जल्द ही घटना में शामिल दोषियों को पकड़ा जाएगा. जानकरी के लिए बता दें कि पुलवामा अटैक के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. आतंकियों ने पुलिस की वेशभूषा में आकर पर्यटकों के नाम पूछे और फिर मौत के घाट उतार दिया.
