New rules 1 July . महीने के पहली तारीख से ऐसे कई नियम और चार्जेस लागू होते है। जो लोगो जेब पर ही नहीं बल्कि कामकाज पर असर डालते है। जिसे जान लेने में भलाई है। वर्ना बाद में भुगतना पड़ सकता है। 1 जुलाई 2025 से  ऐसे कई पैसे लेनदेन से जुड़े और बैंक से जरूरी नियम लागू होने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानकारी दे रहे है।

दरअसल  1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड आवेदन के लिए आधार वेरीफिकेशन, आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन, SBI, HDFC और ICICI बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग चार्ज में बदलाव है। जिनका असर आम आदमी के जेब पर होगा। नहीं जानने पर आपको भारी नुकसान पड़ सकता है।

नए पैन कार्ड आवेदन में जरुरी है आधार

अगर आप अपना नए पैन का्ड का अवेदन करने जा रहे है, जिससे सरकार ने नए पैन का आधार से वेरिफिकेशन जरुरी कर दिया है। यहां पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने घोषणा की है कि 1 जुलाई से नए पैन कार्ड आवेदन के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया। पहले पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए एक वैध आईडी और जन्म प्रमाण पत्र से काम हो जाता था।

आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी

अगर आप आईटीआर दाखिल करना चाहते है, जिससे यहां पर 31 जुलाई, 2025 को बजाए 15 सितंबर, 2025 तक है। जिससे अब टैक्सपेयर्स को बिना किसी जल्दबाजी के अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर शुल्क

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड रखतें हैं तो 15 जुलाई, 2025 से, एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड बिलों के लिए शुल्क देना होगा। जिसमें पूरा जीएसटी, ईएमआई राशि, चार्ज, वित्त शुल्क और ओवर-लिमिट राशि का 2% शामिल होगा। इसके साथ ही बैंक एसबीआई कार्ड कंप्लीमेंट्री हवाई दुर्घटना बीमा बंद कर देगा, जिससे एलीट, पल्स और माइल्स एलीट कार्ड के लिए मिलने वाला क्लेम बंद हो जाएगा।

HDFC बैंक का ऑनलाइन गेमिंग शुल्क

देश की सबसे बड़ी प्राईवेट बैंक HDFC बैंक ऑनलाइन गेमिंग लेनदेन पर शुल्क लगा रहा है, जिससे HDFC बैंक ग्राहक ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोड लेनदेन चार्ज लगा रहा है। यहां पर हर प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक होने पर 1% शुल्क लगाएगा। तो वही 50,000 रुपये (उपभोक्ता कार्ड) या 75,000 रुपये (व्यापार कार्ड) से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% शुल्क लगेगा।

अगर कोई जबकि तीसरे पक्ष के प्लेटफार्मों के माध्यम से किराया, ईंधन (कार्ड वेरिएंट के आधार पर 15,000 रुपये या 30,000 रुपये से अधिक) और शिक्षा भुगतान करता हैं को 1% शुल्क बरकरार रहेगा। ऐसे में बैंक से लेनदेन करने में शुल्क लगेगा।