नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने से तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट दर्ज की गई. तेज आंधी के चलते लोगों को सड़कों पर चलने में भी परेशानी महसूस हुई. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी धूल भरी आंधी ने लोगों का जीना हराम कर दिया, जिससे तापमान (temperature) का स्तर काफी नीचे पहुंच गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई जगह आंधी से पेड़ और खंभे गिर गए.

राजधानी दिल्ली में अभी भी रफ्तार से हवा चल रही है. हरियाणा में कुछ ही घंटे बाद बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया गया है. पश्चिम विक्षोभ सक्रिय (western disturbance active) होने से उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने से मौसम काफी सुहावना हो गया. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.

Read More: प्रशांत किशोर ने किस की पिटाई की कर दी बात, क्या विधानसभा चुनाव में होने वाला बवाल!

Read More: Weather Update – IMD issues heavy rainfall alert for these states next 3 Hours, Here Full Forecast

राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने राजस्थान के तमाम इलाकों में आंधी और बिजली की चमक के साथ बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. आईएमडी (imd) ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, चूरू, सीकर और झुंझुनू में आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है.

इनके अलावा नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. यहां हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, जिलों और के तमाम हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. यहां बादलों की गरज नई आफत बनने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (weather department) की मानें तो बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में तेज बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और तटीय कर्नाटक में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.