नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में MG मोटर ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। अप्रैल 2025 में कंपनी अपनी पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक कारों पर 3.92 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय है क्योंकि MG के इस डिस्काउंट सेल में Hector Plus से लेकर Gloster तक सभी मॉडल्स शामिल हैं। तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Read More – Realme 14 Pro Plus Review: Big Battery, Stunning Display, and Waterproof Build

Read More – भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है 3 टॉप हैचबैक्स – जानें क्या होंगे उस सबके फीचर्स

Hector Plus

MG की सबसे पॉपुलर 6-सीटर SUV Hector Plus Sharp Pro पेट्रोल CVT वेरिएंट पर कुल 3.92 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें

  • कैश डिस्काउंट: 90,000 रुपये
  • एक्सचेंज बोनस: 90,000 रुपये
  • लॉयल्टी बोनस: 20,000 रुपये
  • कॉर्पोरेट डिस्काउंट: 15,000 रुपये

वही Hector Plus के डीजल वेरिएंट्स पर भी 1.95 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि 5-सीटर Hector Savvy Pro पेट्रोल CVT पर 3.73 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

Astor

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Astor Savvy Pro Turbo AT वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये तक की बचत हो रही है, जिसमें 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वही एंट्री-लेवल वेरिएंट्स पर भी 35,000 से 70,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Comet EV

MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV के 2024 एक्सक्लूसिव वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Gloster

MG की फुल-साइज SUV Gloster के 2024 मॉडल्स पर 6.5 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। यह ऑफर अलग अलग ट्रिम्स और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है, लेकिन यह डीजल SUV खरीदने का सही मौका हो सकता है।