नई दिल्ली: अगर आपका प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में खाता है तो यह खबर आपके लिए है। बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। कोटक बैंक ने 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस वाले बचत खातों पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट (BPs) की कटौती की है। नई दरें 25 अप्रैल 2025 से लागू की जा चुकी हैं। वहीं इससे पहले बैंक ने 17 फरवरी 2025 को बचत खातों पर ब्याज दर में 0.50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी।

3.50% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा

नए ढांचे के तहत अब बचत खातों में 50 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस पर 2.75% सालाना ब्याज मिलेगा, जबकि 50 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वाले खातों की ब्याज दरें 3.25% सालाना कर दी गई हैं। 17 फरवरी 2025 को हुए संशोधन के बाद 50 लाख रुपये तक के बैलेंस वाले बचत खातों पर 3.00% सालाना और 50 लाख रुपये से ज्यादा बैलेंस वाले खातों पर 3.50% सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा था।

वहीं अब इसमें और कटौती कर दी गई है। इस तरह कोटक बैंक ने अपने ग्राहकों को फिर से झटका दे दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें आज यानी 25 अप्रैल से लागू कर दी गई है। कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 25 अप्रैल 2025 से बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के दैनिक बैलेंस पर 2.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगी.

23 महीने की एफडी पर दे रही

वहीं 50 लाख रुपये से ज्यादा पर ब्याज दर 3.25 फीसदी सालाना होगी. हालांकि ये ब्याज दरें निवासी और अनिवासी दोनों खातों (एनआरई/एनआरओ) पर लागू हो चुकी हैं. इसी तरह बैंक ने सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक ने चुनिंदा अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में 30 आधार अंकों तक की कटौती की है. वहीं अप्रैल में बैंक के तरफ से एफडी दरों में यह दूसरी कटौती की गई है.

कोटक बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की 7-14 दिन की एफडी पर आम ग्राहकों को 2.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 फीसदी ब्याज देगी. बता दें कि सबसे ज्यादा ब्याज 23 महीने की एफडी पर दे रही है. सामान्य लोगों के लिए ब्याज दर 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65 फीसदी है. वहीं रिजर्व बैंक के तरफ से रेपो रेट में कटौती के बाद से कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और बचत खातों पर ब्याज दरें कम कर दी हैं।

ब्याज दरें कम कर दी हैं

आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस और यस बैंक जैसे निजी बैंकों ने हाल ही में बचत खातों पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। वहीं बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने बचत खातों पर ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर ली है। संशोधित ढांचे के तहत आईसीआईसीआई बैंक अब 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 2.75 फीसदी सालाना की ब्याज दर दे रहा है, जबकि पहले यह दर 3 फीसदी थी। इसी तरह 50 लाख रुपये और उससे अधिक के बैलेंस पर ब्याज दर पहले के 3.50 फीसदी सालाना से घटाकर 3.25 फीसदी की गई है। वहीं इन दरों की गणना डेली क्लोजिंग बैलेंस के तौर पर की जाती है।

ये भी पढ़ें: फ्री में बदलेगी स्मार्टफोन की बैटरी! ऑफर सुन लगी भीड़