नई दिल्ली: 10 जुलाई से लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है। लॉर्ड्स मैदान भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए खास रहा है, लेकिन यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वो कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट हैं।
जो रूट का लॉर्ड्स में डोमिनेंस
जो रूट ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 2022 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। ये आंकड़ा उन्हें इस मैदान का सबसे बड़ा रन मशीन बनाता है। उनके नाम 7 शतक और 7 अर्धशतक हैं, और सबसे खास बात ये है कि 40 पारियों में सिर्फ एक बार ही वे शून्य पर आउट हुए हैं। उनकी यहां की सबसे यादगार पारियों में से एक नाबाद 200 रनों की डबल सेंचुरी भी शामिल है।
औसत और स्ट्राइक रेट से साफ दिखता है रन बनाने का तरीका
लॉर्ड्स पर उनका औसत 54.64 है, जो वाकई शानदार है। स्ट्राइक रेट भी 58.91 का है, जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही संतुलित माना जाता है। उनके बाद लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 21 मैचों में 2015 रन बनाए थे। इससे साफ पता चलता है कि जो रूट लॉर्ड्स के लिए कितने महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।
इस सीरीज में जो रूट की धीमी शुरुआत
हालांकि इस सीरीज में जो रूट का बल्ला अब तक ज्यादा नहीं चला है। चार पारियों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, जो दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आया था। बाकी पारियों में वे 30 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।
टीम इंडिया के लिए चेतावनी
अगर जो रूट अपने इस पसंदीदा मैदान पर अपना रंग दिखाने लगते हैं, तो टीम इंडिया को निश्चित ही कठिन मुकाबला करना होगा। भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों के लिए जरूरी होगा कि जैसे ही रूट क्रीज पर आएं, उन्हें जल्दी पवेलियन भेजने की पूरी कोशिश करें ताकि मैच पर भारतीय टीम का दबदबा बना रहे।
