Indian Post Office QR Code Service. देश में आजादी के समय से पोस्ट ऑफिस लोगों की सेवा कर रहा है। अब सरकार ने पोस्ट ऑफिस में काम करने के तौर तरीकों में काफी बदलाव ला दिया है। जिससे नई टेक्नोलॉजी का उपयोग आ रहा है। बल्कि पैसे का भी लेनदेन के लिए आपको कई माध्यम से सुविधा हो गई है। सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस को जल्द ही डिजिटल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक अगस्त 2025 तक देश के डेढ़ लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस में यूपीआई के माध्यम से पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। दरअसल आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस से ऐसी कई सर्विस संचालित हो रही है, जिससे यहां पर पैसे के भुगतान में लोगों को कैश देना होता है। तो लोगों की लंबी लाइन लग जाती है और यहां पर कई घंटो लोगों के बर्वाद हो जाते है।
अब डाकघर भी हो जाएगा डिजिटल
इन सब समस्याओं के बीच में पोस्ट ऑफिस अब पूरी तरह से डिजिटल होने जा रहा है। जिसका फायदा शहरो से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के नागरिकों को होगा। क्योंकि यहां पर बिल भरने अन्य किसी सर्विस का पेमेंट करने में आपको लंबी लाइन लगाने की और कैश देने की जरूरत नहीं होगी।
तो वही अभी तक डाकघरों में लोग किसी काम का पेमेंट करने के लिए पैसे देते थो तो अब पोस्ट ऑफिस में सिस्टम सुधारने के लिए डाक विभाग ने IT 2.0 अपग्रेड शुरू किया है। जिससे हर काउंटर पर एक छोटा ऐप इंस्टॉल किया जाएगा, जो डायनेमिक QR कोड जनरेट करेगा। जो ग्राहक यहां पर अपनी सेवाओं के लिए UPI ऐप से QR कोड स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकेगें।
यहां पर हो चुका है सफल परीक्षण
डाकघरों इस नई सुविधा तो शुरु करने से पहले सफल परीक्षण कर चुका है, जिसे कर्नाटक के मयसूर व बागलकोट हेड ऑफिस में किया गया है। यहां पर आए ग्राहकों ने UPI से मनी ऑर्डर बुकिंग, बचत खाते में रकम जमा करने जैसी सेवाओं के लिए यूपीएआई से पेमेंट किया है। जिससे सफल होने पर यही मॉडल अब पूरे देश में लागू हो रहा है।
डाकघरों में लगने वाली इस सुविधा से कई लाभ होने वाले है, जिससे कैश बोझ खत्म होगा, इसमें समय तो बचेगा ही और गलत नकद गिनने या चेक बाउंस होने खत्म हो जाएगा। तो वही इससे ऑनलाइन रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा औऱ पारदर्शिता बढ़ेगी। यहां पर आने वाले ग्राहकों को बड़ी सुविधा होगी।