IDFC First Bank New Facility. देश में बैकिंग सुविधा लगातार बढ़ रही है, जिससे यहां पर अगर आप का कोई दोस्त या रिश्तेदार देश के बाहर रहते है। जिससे भारत में पैसे भेजने के लिए बड़ी सुविधा हो गई। जी हां IDFC First Bank ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिससे अब NRI ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आप के पास में ये बैंक खाता होना चाहिए।
ऐसे लाखों की संख्या में लोग भारत के बाहर रहते है। जिससे अब भारत में रहने वाले अपने परिवार या दोस्तों को पैसे भेजना चाहते हैं, तो अब बिना भारतीय मोबाइल नंबर के यूपीआई से पैसे भेज सकते हैं। जिसके लिए IDFC First Bank ने एक नई सर्विस शुरू की है।
इन देशों से भारतीय कर सकते हैं पेमेंट
दरअसल आप को बता दें कि IDFC First Bank के इस सेवा का लाभ लाखों एनआरआई मिलने वाला है। जिससे अब बिना भारतीय मोबाइल नंबर के भी UPI के जरिए अपने पैसों का लेनदेनम कर पाएघें। IDFC First Bank की यह सर्विस 12 देशों के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, UAE, UK और USA में रहने वाले भारतीय लोग पैसे भारत में भेज सकते हैं।
बता दें कि भारत से बाहर पैसे भेजने के लिए लोगों को कई परेशानियों से गुजरना होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योंकि अब NRI ग्राहक अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा 25 जून 2025 को बैंक ने लॉन्च की है। जिससे IDFC First बैंक के एनआईआर या एनआरओ अकाउंट होल्डर्स अपने विदेशी नंबर से ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे करें IDFC First Bank से पेमेंट
अगर आप के पास में एनआईआर या एनआरओ अकाउंट है, तो इस नई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसके लिए आप को IDFC First Bank मोबाइल ऐप खोलना होगा और Pay पर टैप करें। जिसके बाद में अपने NRE/NRO अकाउंट को लिंक करें। औब नया UPI ID बना कर जिसे चाहते हैं तो यूपीआई पेमेंट शुरू कर सकते हैं।