Hisar Airport: हरियाणा को बड़ी सौगात मिली है। 1966 में पंजाब से अलग होकर नया राज्य बने हरियाणा को 58 साल बाद अपने पहले एयरपोर्ट की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। यहां हम आपको हिसार एयरपोर्ट से हवाई किराया, टाइमिंग, बुकिंग आदि से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं।
इन शहरों के लिए उड़ान भरेंगे विमान
आज यानी 14 अप्रैल से हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से नियमित हवाई उड़ानें शुरू हो गई हैं। फिलहाल अयोध्या और दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। बाद में जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जम्मू के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी। यहां हवाई सेवा के लिए हरियाणा सरकार और एलायंस एयर एविएशन एविएशन कंपनी के बीच समझौता हुआ है। इस विमान में एक बार में 70 यात्री सफर कर सकेंगे।
किराया और टाइमिंग
हवाई किराया टिकटों की मांग, उड़ानों की संख्या, सीजन और यात्रा के समय पर निर्भर करता है। जब बुकिंग बढ़ती है और उड़ानों की संख्या घटती है, तो टिकट की कीमतें बढ़ जाती हैं। यदि किसी रूट पर उड़ानों की संख्या अधिक है, तो प्रतिस्पर्धा के कारण टिकट की कीमत कम रह सकती है। वर्तमान में हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या का न्यूनतम किराया 3200 रुपये है। अयोध्या से हिसार का किराया 3730 रुपये है। वहीं, हिसार से दिल्ली का किराया 1300 रुपये होगा।
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली के लिए सप्ताह में दो बार उड़ानें होंगी। हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट सुबह 10.35 बजे उड़ान भरेगी और दो घंटे बाद अयोध्या पहुंचेगी। हिसार से दिल्ली का समय दोपहर 03.25 बजे होगा। यह फ्लाइट 40 मिनट बाद दिल्ली पहुंचेगी। हिसार से फ्लाइट लेने के लिए आपको करीब 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। हिसार एयरपोर्ट सिरसा-दिल्ली नेशनल हाईवे नंबर 9 पर स्थित है।
बुकिंग का तरीका
आप एविएशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.allianceair.in/ पर क्लिक करके टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा मेक माई ट्रिप जैसी ट्रैवल वेबसाइट से भी टिकट बुकिंग की जा सकेगी। 15 किलो तक के वजन वाले सामान पर कोई अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा।
इससे ज्यादा वजन होने पर अतिरिक्त वजन के हिसाब से किराया देना होगा। अगर सामान 3 किलो ज्यादा है तो 1350 रुपए, 5 किलो ज्यादा है तो 2250 रुपए, 10 किलो ज्यादा है तो 4500 रुपए, 15 किलो ज्यादा है तो 6750 रुपए, 20 किलो ज्यादा है तो 9000 रुपए और 30 किलो ज्यादा है तो 13500 रुपए लगेंगे। कोई भी नशीली दवा, पान, जड़ी-बूटी, नुकीली वस्तुएं, घर में बना खाना (वेज-नॉनवेज), 100 एमएल से ज्यादा का तरल पदार्थ, बीड़ी-सिगरेट और तंबाकू ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
