Haryana CET Exam: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने वालों के लिए खुशखबरी है। राज्य में ग्रुप सी और डी की सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित की जाती है।
हरियाणा सरकार ने ग्रुप C और D की सरकारी नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को अनिवार्य कर दिया है। यह परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित की जाती है।
सीएम सैनी ने दिया बयान
अभी तक ग्रुप सी और डी के लिए एक CET आयोजित की गई है। इसे फिर से आयोजित किया जाना है। ऐसे में जो भी युवा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि इस परीक्षा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। इस परीक्षा को लेकर काफी समय से तैयारियां की जा रही हैं।
50 दिनों में होगी परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) और सरकार लगातार परीक्षा की तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान के मुताबिक, हरियाणा CET परीक्षा 50 दिनों के अंदर आयोजित की जाएगी। यानी आने वाले 50 दिनों में CET परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए। जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
हमारी तरफ से तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री का कहना है कि हम जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की घोषणा करने जा रहे हैं। हमारी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मई खत्म होने से पहले यानी 50 दिनों के अंदर हम कभी भी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकते हैं। हम युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। मैंने विधानसभा में भी यही कहा था कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। जल्द ही परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।










