Government Scheme: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार ने महंगाई भत्ते के तहत न्यूनतम मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। इससे श्रमिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में मदद मिल रही है।

श्रमिकों को बढ़ोतरी का तोहफा

दिल्ली श्रम विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अकुशल, अर्धकुशल, कुशल और स्नातक सभी श्रेणियों में आने वाले श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 390 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 18,066 रुपये से बढ़ाकर 18,456 रुपये कर दी गई है।

दिल्ली सरकार के श्रम विभाग की अधिसूचना के अनुसार सभी श्रेणियों — अकुशल, अर्धकुशल, कुशल और स्नातक — में आने वाले श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि की गई है।

  • अकुशल श्रमिकों की मासिक न्यूनतम मजदूरी ₹18,066 से बढ़ाकर ₹18,456 कर दी गई है।
  • यह बढ़ोतरी ₹390 प्रति माह की है।
  • इस बदलाव का मकसद बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।

अर्द्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी

अर्द्धकुशल श्रमिकों की मजदूरी 19,929 रुपये से बढ़ाकर 20,371 रुपये, कुशल श्रमिकों की मजदूरी 21,917 रुपये से बढ़ाकर 22,411 रुपये तथा गैर मैट्रिकुलेट श्रमिकों की मजदूरी 19,929 रुपये से बढ़ाकर 20,371 रुपये कर दी गई है।

श्रम विभाग ने जारी किए निर्देश मैट्रिकुलेट लेकिन स्नातक नहीं होने वाले श्रमिकों की मजदूरी 21,917 रुपये से बढ़ाकर 22,411 रुपये तथा स्नातक और उससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त श्रमिकों की मजदूरी 23,836 रुपये से बढ़ाकर 24,356 रुपये कर दी गई है। श्रम विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिन श्रमिकों को इन न्यूनतम मजदूरी दरों से कम भुगतान किया जा रहा है, वे संबंधित जिले के श्रम आयुक्त या अधिकारी के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।