Gold Price Update: अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (international market) में गोल्ड की कीमतों (gold price) में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे भारत में दाम काफी बढ़ गए हैं. भारतीय सर्राफा बाजारों (indian sarrafa market) में गोल्ड की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं जिससे ग्राहकों की जेब का बजट बिगड़ा हुआ चल रहा है. गोल्ड की कीमत (gold price) एक लाख रुपये पार पहुंच गई है, जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है.
आगामी दिनों में गोल्ड की कीमत (gold price) और भी ज्यादा महंगी हो सकती है. गोल्ड इन दिनों अपने हाई लेवल पर बिक रहा है जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा छाई है. सोना खरीदना चाहते हैं तो पहले हम सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) के बारे में बताने जा रहे हैं. कुछ महानगरों में गोल्ड का ताजा रेट जान सकते हैं
इन महानगरों में गोल्ड का रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गोल्ड के रेट (gold price) आसमान पर हैं. यहां 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (gold price) 1,01,148 रुपये प्रति तोला पर दर्ज की गई. जबकि 22 कैरेट का भाव 92,751 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करती दिखी है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट का प्राइस 92,664 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का रेट (gold price) 1,01,051 रुपये प्रति तोला पर बिक रहा है जिससे ग्राहकों का पसीना छूट गया है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट का प्राइस 93,496 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 1,01,996 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 22 कैरेट का प्राइस 92,751 रुपये और 24 कैरेट का प्राइस 1,01,148 रुपये प्रति तोला पर बिक रहा है. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 22 कैरेट का प्राइस 92,751 रुपये और 23 कैरेट का रेट 1,01,148 रुपये प्रति तोला पर बिकता नजर आया.
अभी और भी बढ़ सकती गोल्ड की कीमत
जेम एंड ज्वेलरी जानकारों का मानना है कि अगर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता बरकरार रही तो आगामी दिनों में गोल्ड की कीमतों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत बढ़कर 1,03,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो फिर ग्राहकों के लिए यह किसी बड़े झटके की तरह होगा. अगर घर-परिवार में किसी शख्स की शादी है तो पहले गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं.