Haryanvi Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणवी डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) अपने कमाल के ठुमकों से सबका ध्यान खींच रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद दर्शकों में रचना तिवारी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. उनके बिंदास अंदाज और दमदार मूव्स पर हर कोई दिल हार रहा है.

बैंगनी सूट में रचना तिवारी का ‘तेरी नचाई नाचूं सू’ पर जलवा

वायरल वीडियो में रचना तिवारी एक बैंगनी रंग के टाइट पटियाला सूट में नज़र आ रही हैं. उनके बोल्ड अंदाज और जबरदस्त परफॉरमेंस ने वहां मौजूद हर किसी की धड़कनें बढ़ा दी हैं. बच्चे हों या बूढ़े, हर कोई उनके डांस का दीवाना हो गया है. वे हरियाणवी गाने “तेरी नचाई नाचूं सू” ( Teri Nachayi Nachusu) पर ऐसा डांस कर रही हैं कि देखने वाले बस देखते ही रह गए.

अगर आपने अभी तक रचना तिवारी का यह धांसू डांस वीडियो नहीं देखा है, तो आपको इसे एक बार ज़रूर देखना चाहिए. यह वीडियो वाकई में उनके कमाल के डांस और अदाओं का सबूत है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणवी डांस की दुनिया में एक नया सितारा चमक रहा है!