Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के दबंग स्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) का आज कही तोड़ नहीं है। कई हिट गाने और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले पवन सिंह पुरे देश दुनिया में पसंद किए जाते है। हाल ही में एक्टर का एक पुराना गाना इंटरनेट पर बवाल कर रहा है। इस गाने में पवन सिंह खूबसीरत सी अभनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani ) संग रोमांस करते देखें जा रहें है।
काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में खुदका एक अलग पहचान बनाया हुआ है। एक्ट्रेस ने आपने गानों और डांस से सबके दिलों में खास जगह बनाई है। ऐसे में काजल राघवानी और पवन का ये रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा रहा है। इस गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह के हॉट रोमांस ने गाने की शोभा बढ़कर रख दी है। वही अपने खूबसूरती से काजल राघवानी सभी के दिलों को धड़का रही है।
भोजपुरी फिल्म “भोजपुरिया राजा”(Bhojpuriya Raja ) का सुपरहिट गाना “गोरिया चाल तोहर मतवाली”(Goriya Chaal Tohar Matwali ) है। जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। गाना और पवन सिंह काजल राघवानी की हॉट केमिस्ट्री सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
इस हिट गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है। मधुकर आनंद ने इसको अपना म्यूजिक दिया है। वही पवन सिंह और प्रयिंका सिंह ‘ने इसको अपनी खूबसूरत सी आवाज दी है। यदि आपने अभी तक पवन सिंह और काजल राघवानी की इस हॉट रोमांस को नहीं देखा है। तो एक बार यहॉं देखें।










