Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी (gori nagori) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, जिनके लटके-झटके हर किसी को देखने को मजबूर कर देते हैं. उनकी लोकप्रियता आपको गांव से शहरों तक में खूब मिल जाएगी. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर गर्दा उड़ा रहा है, जिनकी चाहत में युवा साथ-साथ नाच रहे हैं.
गोरी नागोरी (gori nagori) चोली और घाघरे में एकदम बिंदास लटके-झटके दिखा रही हैं, जिनका कोई तोड़ मिलता नहीं दिख रहा है. आपने उनका यह डांस नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा. वैसे भी इससे पहले यह डांस वीडियो कई बार बवाल मचाने का काम कर चुका है. यह वीडियो भी ज्यादा बड़ा नहीं है, जो धमाल उड़ा रहा है. आप इस वीडियो को देखने से पहले कुछ जरूरी बातें जान सकते हैं.
गोरी नागोरी ने उड़ाई सबकी नींद
सपना चौधरी (sapna choudhary) को टक्कर दे रहीं गोरी नागोरी का वायरल वीडियो पागल बनाता दिख रहा है. इस वीडियो को मीणा म्यूजिक स्टूडियो चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने के बोल परफ्यूम लगावे चुन्नी में पर जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को 1.5 मिलियन बार देख जा चुका है. अभी तक इस वीडियो पर 6.2 हजार लोग कमेंट भी कर चुके हैं.
लोग तरह-तरह के कमेंट कर हौसला अफजाई कर रहे हैं. 151 कमेंट भी मिल चुके हैं. आपने उनका यह गदर डांस वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा, जिनका हर कोई दीवाना है. वीडियो लगभग 10 महीने पहले अपलोड किया गया है.
खूब बरसे नोट
वायरल वीडियो में गोरी नागोरी के ठुमके देख लोग जमकर नोटों की बारिश कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी बिग बॉस पर भी अपने हुस्न के साथ ठुमकों का जलवा बिखेर चुकी हैं, जहां उन्हें जमकर लोगों का प्यार और दुलार मिला है. वे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल धड़क जाता है.










