LIC: अगर आपके LIC प्रीमियम न भरने से पॉलिसी इनएक्टिव हो चुकी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल देश की बड़ी बीमा कंपनी LIC ने पॉलिसीधारकों को दोबारा एक्टिव करने का अवसर देती है। भले ही काफी समय से पॉलिसी ले रखी हों और नए ग्राहक हों, बड़ी ही आसानी से पॉलिसी को दोबारा एक्टिव कर सकते हैं।

LIC की प्रीमियम न भर पाने पर क्या होगा

अगर LIC का प्रीमियम नहीं भर पाते हैं तो कंपनी की तरफ से ग्रेस पीरियड मिलता है। अगर मंथली किस्त चुनी तो 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा। अगर तिमाही, छमाही या सालाना प्रीमियम भरना चुनते हैं तो 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा। अगर ग्रेस पीरियड में प्रीमियम नहीं भर पाते हैं तो पॉलिसी कैंसिल हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- Dance Video: परफ्यूम लगावे चुन्नी में गाने पर गोरी नागोरी ने मचाया बवाल, जमकर नाचे बुजुर्ग

LIC पॉलिसी को दोबारा कैसे एक्टिव करें

LIC पॉलिसी को दोबारा एक्टिव करने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं।

ऑर्डिनरी रिवाइवल

इसके तहत पॉलिसी को 2 साल के अंदर फिर से शुरू किया जा सकता है। इसमें बकाया प्रीमियम के साथ 8-10 फीसदी ब्याज देना होगा। साथ में एक स्वास्थ्य घोषणा पत्र देना होगा।

स्पेशल रिवाइवल

अगर पॉलिसी 2 से 5 साल तक इनएक्टिव रही है तो इसके तहत पॉलिसी शुरू करने की तारीख को बदला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- EPF Withdrawal Rules: How much amount can be withdrawn while being unemployed?

लोन कम वाला रिवाइवल

अगर पॉलिसी में सरेंडर वैल्यू है तो उसी से लोन लेकर बकाया प्रीमियम को चुकाया जा सकता है और पॉलिसी को इनएक्टिव किया जा सकता है।

इंस्टॉलमेंट रिवाइवल

इसमें बकाया प्रीमियम को किस्तों में भरने का विकल्प मिलता है।

रिवाइवल कैंपेन

LIC की तरफ से कैंपेन चलाया जाता है, जिसके तहत लेस फीस माफ़ की जाती है और पॉलिसी को दोबारा एक्टिव करने का मौका दिया जाता है। अगर पॉलिसी ज्यादा समय से बंद रहती है तो बीमा की रकम ज्यादा हो जाती है तो मेडिकल रिपोर्ट की मांग की जा सकती है।

पॉलिसी को दोबारा एक्टिव करने का तरीका

अपने नजदीक LIC ब्रांच या एजेंट से संपर्क करें।

कैसे चेक करें पॉलिसी का स्टेटस 

Form 680 या पॉलिसी एक्टिव करने का फॉर्म भरें।

सारे बकाया प्रीमियम और ब्याज का भुगतान करें।