Haryanvi dance Video: गोरी नागोरी (gori nagori) ने भी सपना की तरह हर जगह अपनी पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी नहीं है. सपना को हरियाणवी जगत (haryanvi industry) का क्वीन कहा जाता है, लेकिन अब कई डांसर धमाल मचाने का काम कर रही हैं. बात चाहें रचना तिवारी (rachna tiwari) की हो या फिर सुनीता बेबी और गोरी नागोरी (gori nagori) व कोमल रंगीली की.
गोरी नागोरी (gori nagori) के चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. जिनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी बहुत ही क्यूट चमक रही हैं जिनका कोई तोड़ नहीं है.
गोरी नागोरी मोरनी की तरह डांस कर रही हैं जिनके चाहने वाले धमाल मचाने का काम करती हैं. क्वीन सूट और सलवार में एकदम क्यूट चमक रही हैं जिन्हें देखने को लोगों की भीड़ बेकाबू है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा.
Read More: SBI, Canara Bank सहित इन बैकों में मिनिमम बैलेंस की टेंशन खत्म! अब बैंक ग्राहकों होगा बड़ा फायदा
Read More: Electric vs Petrol Scooters in India (2025) – Which One Offers Better Value, Savings & Convenience?
गोरी नागोरी ने मचाई धूम
हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में गोरी नागोरी का अलग ही क्रेज है. वायरल वीडियो को टी सीरीज हरियाणवी चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 1.38 लाख बार देखा जा चुका है. यह वीडियो एक साल पहले ही अपलोड किया गया है. अभी तक गाने पर 648 लाइक मिल चुके हैं.
गोरी नागोरी (gori nagori) शानदार परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं जिनके लटके-झटकों का कोई तोड़ नहीं है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो नहीं देखे तो सच में कुछ नहीं देखा, जिनका जलवा आज भी कायम है. आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी के यूट्यूब पहले भी गर्दा उड़ा चुके हैं.
गोरी नागोरी काफी फेमस
जानकारी के लिए बता दें कि गोरी नागोरी (gori nagori) का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बिग बॉस के मंच पर कमद रख अपनी अलग छाप छोड़ी है. आज उन्हें देश के साथ-साथ अन्य देशों में भी जानते हैं. वे सपना चौधरी को टक्कर देती नजर आती हैं. उनके फोटोज और वीडियोज हर जगह वायरल होते रहते हैं.










