नई दिल्लीः भारत से मार खाने के बाद पाकिस्तान अब वैश्विक स्तर पर भी थप्पड़ खाता दिख रहा है. दुबई ने उसे एक बड़ा झटका दे दिया है. झटका भी ऐसा दिया है, जिसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा. संयुक्त अरब अमीरात अपने यहां पाकिस्तान सुपर लीग कराने की परमिशन देने से इनकार कर सकता है.

अगर ऐसा हुआ तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए यह बड़ा झटका होगा. दरअसल भारतीय सेना की कार्रवाई से घबराकर पाकिस्तान ने पीसीएल के बाकी मुकाबले दुबई में कराने का फैसला किया था, लेकिन उसके प्रस्ताव पर अभी तक मुहर नहीं लगी है.

इससे मतलब साफ है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट अपने यहां कराने के लिए दुबई तैयार नहीं है. हालांकि, अभी दुबई ने आधिकारिक रूप से इसका ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन सूत्रों से मिली रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान में तनातनी जारी

जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनातनी का माहौल बना हुआ है. सांबा और पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ नाकाम कर दी. यहां गोलीबारी में 7 आतंकी ढेर हो गए. जानकारी के अनुसार, 10 आतंकी सांबा बॉर्डर से भारत में दाखिल होने की साजिश रच रहे थे, लेकिन सैनिकों ने तत्परता दिखाते हुए उनके मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया.

जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने धर्म का चोला ओढ़कर हिंदुओं को निशाना बनाया था. पहले लोगों से धर्म पूछा और हिंदु बताने गोली मार दी.