नई दिल्लीः देशभर में इन दिनों एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर नजर आते हैं. बात चाहें बॉलीवुड की हो या फिर हरियाणवी जगत और भोजपुरी की. इन सभी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और एक्टर सिनेमा जगत में छाए हुए हैं. आज हम आपको हरियाणवी क्वीन के बारे में बताने जा रहे हैं. हरियाणवी का नाम सुनते ही सबसे पहले सपना चौधरी (sapna choudhary_ की याद ताजा हो गई होगी. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

इसमें भी सपना चौधरी के अलावा कुछ क्वीन ऐसी हैं जो सपना चौधरी (sapna choudhary) को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. हम बात कर रहे हैं सुनीता बेबी (sunita baby) की. जिन्हें गांव से शहरों तक में खूब पसंद किया जा रहा है. सुनीता बेबी (sunita baby) के मंच पर आते ही फैंस की भीड़ लोटपोट होती दिख रही है, जिनके चाहने वाले सोचने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

Read More: Mahindra Bolero को लोन पर खरीदने की पूरी जानकारी, जाने डाउन पेमेंट, EMI और फीचर्स

Read More: भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कम कीमत में बेहतरीन CNG कारें

सुनीता बेबी ने मचाया गदर

हरिायणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में नाम रोशन करने वाली सुनीता बेबी (sunita baby) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी तोड़ भरोटा जोबन का गाने पर बवाल ठुमके लगाने का काम कर रही हैं. इस वीडियो में सुनीता बेबी टाइट सूट में एकदम क्यूट नजर आ रही हैं.

सुनीता बेबी का डांस वीडियो 3 मिनट 40 सेकेंड है. इसे सपना टीवी चैनल पर अपलोड किया गया है. 6 साल पहले शेयर किए गए वीडियो पर 4.13 लाख व्यूज भी मिल चुके हैं. 22 लोग कमेंट कर चुके हैं. इस वीडियो को आपने नहीं देखा तो सच में कुछ नहीं देखा, जिनका कोई तोड़ ही नहीं है.

सपना को टक्कर दे रही सुनीता बेबी

जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता बेबी (sunita baby) एक ऐसी डांसर हैं जो सपना को अपने ठुमकों से टक्कर देती नजर आ रही हैं. उनका इस इंडस्ट्री में कोई तोड़ ही नहीं है, जिन्हें देखने को हर किसी का दिल दीवाना हो जाता है. सुनीता बेबी के लटके-झटके देख लिए तो सच में उनकी तुलना सपना से ही करने लगेंगे.

Read More: Samsung गैलेक्सी S24 और Z Flip 6 पर धमाकेदार छूट, पाएं ₹11,000 तक का डिस्काउंट और कैशबैक

Read More: PAN Card 2.0 Launch: Will Your Old PAN Still Be Valid? Find Out Here