नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताबी मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज पैट कमिंस को दी गई है। साथ ही, पिछले 6 महीनों से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की भी टीम में वापसी हुई है। WTC के तीसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।
सैम कोंस्टास और जोश हेजलवुड की टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो 15 सदस्यीय स्क्वाड शामिल हैं, उसमें पैट कमिंस कप्तान के रूप में होंगे। इसके अलावा, पीठ की सर्जरी से ठीक हो चुके ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी भी हुई है। इस साल श्रीलंका के दौरे पर बीच सीरीज से लौटने वाले युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को भी इस अहम मुकाबले के लिए टीम में जगह दी गई है। टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में ब्रेंडन डॉगेट को भी शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वाड
1. पैट कमिंस (कप्तान)
2. स्कॉट बोलैंड
3. एलेक्स कैरी
4. कैमरून ग्रीन
5. जोश हेजलवुड
6. ट्रैविस हेड
7.जोश इंग्लिस
8.उस्मान ख्वाजा
9. सैम कोंस्टास
10. मैट कुहनेमन
11.मार्नस लाबुशेन
12.नाथन लियोन
13.स्टीव स्मिथ
14.मिचेल स्टार्क
15.ब्यू वेबस्टर
ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
वेस्टइंडीज दौरे के लिए वही स्क्वाड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है, जिसके लिए वही टीम चुनी गई है। यह दौरा 25 जून से शुरू होगा, जिसमें पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज भी आयोजित की जाएगी।










