नई दिल्ली: IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सफर इस बार कुछ खास नहीं रहा और टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस नतीजे के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि टीम अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है ताकि IPL 2026 के लिए एक नया और मजबूत स्क्वाड तैयार किया जा सके। आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए KKR का दरवाजा अगली बार शायद बंद हो।
1. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह का नाम सुनते ही फैंस की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं, लेकिन इस बार वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 13 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम के बावजूद, उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 197 रन बनाए जो उनके लिए बेहद कम है। खराब प्रदर्शन की वजह से केकेआर के लिए यह फैसला लेना मुश्किल नहीं होगा कि उन्हें टीम से बाहर किया जाए।
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर पर KKR ने आईपीएल 2023 में भारी निवेश किया था, जब उन्होंने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 11 मैचों में उन्होंने सिर्फ 142 रन बनाए और गेंदबाजी में भी कोई योगदान नहीं दिया। इतना बड़ा बजट खर्च करने के बावजूद उनकी टीम को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं मिला, इसलिए संभावना है कि अगले सीजन में KKR उन्हें रिटेन न करे।
3. रोवमैन पॉवेल
कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। टीम में आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी होने के कारण पॉवेल को खेलने का मौका मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए केकेआर शायद IPL 2026 के लिए पॉवेल को रिलीज़ कर किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे।
4. मोईन अली
मोईन अली का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-ठाक रहा, लेकिन टीम में Sunil Narine की मौजूदगी और स्पिन विभाग में बदलाव की जरूरत के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। बल्लेबाजी में भी उन्हें उतना मौका नहीं मिला जितना उम्मीद थी। इसलिए टीम अगले सीजन में उन्हें छोड़कर किसी नए स्पिन एक्सपर्ट को शामिल करना चाहती है।
5. क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी KKR ने बड़े उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया था। हालांकि, उनका प्रदर्शन मिश्रित रहा। एक शानदार 97 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी मैचों में वह फ्लॉप रहे। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम ने कुछ मैचों में उन्हें बाहर भी बैठाया। ऐसे में आने वाले सीजन में उनके रहने की संभावना कम लग रही है।
