नई दिल्ली: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस बड़े क्रिकेट त्योहार में हर टीम जीत की पूरी कोशिश करती है। क्योंकि मुकाबले में एक टीम की जीत होती है और दूसरी की हार। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मैच हारने पर आईपीएल टीम के मालिकों को कितना नुकसान होता है? आइए इस आर्टिकल में इसे सरल और दिलचस्प तरीके से समझते हैं।
आईपीएल में करोड़ों का निवेश
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां टीम मालिक करोड़ों रुपये निवेश करते हैं। सबसे पहले फ्रेंचाइजी खरीदने पर भारी रकम लगती है। फिर खिलाड़ी नीलामी में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने में और भी बड़ी राशि खर्च होती है। टीम के मालिक चाहते हैं कि उनकी टीम लगातार जीतती रहे, क्योंकि जीत से न सिर्फ सम्मान मिलता है बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा लाभ होता है।
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू और व्यूअरशिप
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक, आईपीएल 2023 की कॉमर्शियल वैल्यू करीब 11.2 बिलियन डॉलर थी। वहीं, आईपीएल 2024 की कॉमर्शियल वैल्यू बढ़कर लगभग 16.4 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट की टीवी और डिजिटल व्यूअरशिप भी बेहद ज्यादा है। उदाहरण के लिए, आईपीएल 2024 में 620 मिलियन से अधिक दर्शक जुड़े थे, जिन्होंने लगभग 350 बिलियन मिनट तक मैच देखे।
मैच हारने पर टीम मालिकों को कैसे होता है नुकसान?
आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का मैच नहीं, बल्कि एक विशाल बिजनेस मॉडल है। इसमें टिकट बिक्री, स्पॉन्सरशिप, और मीडिया राइट्स से होने वाली आय का बड़ा हिस्सा टीम मालिकों को मिलता है। मीडिया राइट्स का लगभग 40 से 50 प्रतिशत हिस्सा फ्रेंचाइजी के पास आता है। इसके अलावा, टिकट सेल का करीब 80 प्रतिशत हिस्सा टीम के पास जाता है।
जब कोई टीम मैच हारती है तो उसकी लोकप्रियता और व्यूअरशिप कम होने लगती है। इससे उस टीम के स्टेडियम में टिकट बिक्री घट जाती है। कम टिकट बिक्री का मतलब सीधे तौर पर कम आय। साथ ही, स्पॉन्सरशिप डील्स पर भी असर पड़ता है क्योंकि विज्ञापनदाता अधिक सफल टीमों के साथ जुड़ना पसंद करते हैं। इसका मतलब है, मैच हारने पर टीम के मालिकों को लाखों, कभी-कभी करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।










